Playoffs not impossible for CSK RCB did wonders last season know what latest equation ipl 2025 Chennai Super Kings

Chennai Super Kings Playoffs Chances 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 किसी भयावह सपने से कम नहीं गुजर रहा है. टीम इस सीजन अभी तक सिर्फ दो मैच ही जीत सकी है. प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई 10वें नंबर पर है. ऐसे में चेन्नई के लिए अब प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो गई है. हालांकि, अभी उनकी उम्मीद खत्म नहीं हुई है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में अब तक 8 मैच खेले हैं. इस दौरान एमएस धोनी की टीम को 6 मुकाबलों में हार मिली है. टीम सिर्फ दो मैच ही जीती है. अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स 10वें स्थान पर है. हालांकि, कप्तान एमएस धोनी को अभी वापसी की उममीद है.
चेन्नई की उम्मीद अभी बाकी
बता दें कि चेन्नई के लिए अभी प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म नहीं हुई हैं. टीम के कप्तान धोनी ने छठी हार के बाद कहा कि अब हर एक मैच जीतना होगा. टीम उम्मीदें बनाए रखेगी. प्लेऑफ की दौड़ से अभी चेन्नई बाहर नहीं हुई है. अब अगर धोनी की टीम को प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे अपने बाकी सारे मैच जीतने होंगे. इसके अलावा चेन्नई को दूसरी टीमों के रिजल्ट पर भी निर्भर रहना होगा.
चेन्नई के लिए असंभव नहीं, पहले RCB ने किया है कमाल
इस सीजन जो हाल चेन्नई का है, कुछ वैसा ही हाल आईपीएल 2024 में आरसीबी का था, लेकिन टीम ने गजब की वापसी की थी. पिछले सीजन में बेंगलुरु आठ मैचों में सात मैच हार गई थी, लेकिन फिर भी टीम ने प्लेऑफ में जगह बना ली थी. अब चेन्नई को भी कुछ वैसा ही करना होगा. यहां से हर हाल में हर मैच जीतना होगा. आईपीएल में असंभव कुछ भी नहीं है, इस लीग में पहले भी कई टीमें ने ऐसा किया है. ऐसे में चेन्नई को अभी प्लेऑफ की रेस से बाहर कहना गलत होगा.