भारत

PM Modi Australia Visit People Reaching Sydney Aboard Modi Airways Modi Express Buses Mega Show At Australia’s Olympic Park

PM Modi Australia Visit: जापान के हिरोशिमा और पापुआ न्यू गिनी से होते हुए पीएम मोदी अब ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. पीएम मोदी यहां सिडनी के ओलंपिक पार्क में हजारों प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे, जिसके लिए लोगों में एक अलग लेवल का क्रेज देखने को मिल रहा है. पीएम मोदी के मेगा शो के लिए ऑस्ट्रेलिया के कोने-कोने से भारतीय लोग सिडनी पहुंच रहे हैं. इतना ही नहीं पीएम मोदी को सुनने के लिए भारतीयों ने एक फ्लाइट बुक करवाई, जिसे मोदी एयरवेज का नाम दिया गया है. Qantas एयर की इस फ्लाइट में अलग-अलग समुदाय के भारतीय सवार हैं, जो सिडनी पहुंच रहे हैं. 

सिडनी में खास तरह की तैयारियां
मोदी एयरवेज के अलावा सिडनी पहुंचने के लिए खास बसों का भी इंतजाम किया गया है. क्वींसलैंड से जो बसें बुक हुई हैं उन्हें  मोदी एक्सप्रेस का नाम दिया गया है. मेलबर्न से भारी संख्या में लोग वेन्यू पर पहुंच रहे हैं. जो लोग सिडनी पहुंच चुके हैं, उनकी जुबान पर मोदी-मोदी के नारे हैं. गरबा से लेकर कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं. पीएम मोदी की मौजूदगी में भी प्रवासी भारतीय महिलाएं परफॉर्म करेंगीं. इसके बाद पीएम मोदी 20 हजार से ज्यादा भारतीयों को संबोधित करेंगे. 

एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत
पीएम मोदी के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर लोगों ने गाने गाकर उनका खास स्वागत किया, इस दौरान महिलाओं से लेकर बच्चे तक भारतीय वेशभूषा में नजर आए. लोगों ने कहा कि मोदी के नए भारत को आगे बढ़ाना है. जैसे ही पीएम मोदी एयरपोर्ट पर लैंड हुए पूरा एयरपोर्ट वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा. पीएम मोदी ने भी सभी का अपने खास तरीके से स्वागत किया. 

ये है पीएम मोदी का शेड्यूल
पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के तीन दिन के दौरे पर हैं. दूसरे दिन पीएम मोदी कई तरह के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इससे पहले मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में बड़ी कंपनियों के CEO और व्यापार जगत की प्रमुख हस्तियों से मुलाकात की थी. पीएम मोदी अपने दौरे के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज से मुलाकात करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी के सम्मान में ऑस्ट्रेलिया के पीएम डिनर देंगे. 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button