विश्व

PM Modi met Palestine President Mahmoud Abbas in US Expressed concern over situation of Gaza | PM Modi on Gaza: फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, समर्थन का दिया भरोसा, कहा

PM Modi on Gaza: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को न्यूयॉर्क में फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की. इस दौरान पीएम ने जंग का मैदान बने गाजा में मानवीय स्थिति पर ‘गहरी चिंता’ व्यक्त की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संयुक्त राष्ट्र महासभा से अलग फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने गाजा में मानवीय स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की, साथ ही फिलिस्तीन के लोगों को लिए भारत से हमेशा समर्थन की बात कही.’

दो-राज्य समाधान की वकालत
दूसरी तरफ क्वाड नेताओं ने दो राज्य समाधान की वकालत की है. संयुक्त वक्तव्य में कहा गया कि ‘हम दो-राज्य समाधान की तरफ बढ़ रहे हैं. यह निर्णय इजरायल की वैध सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. साथ ही यह निर्णय स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य के लिए भी प्रतिबद्ध है. ऐसा करने से इजरायल और फिलिस्तीन दोनों के लिए न्यायपूर्ण, स्थायी और सुरक्षित समाधान मिलता है.’ इसमें कहा गया कि ‘कोई भी एकतरफा कार्रवाई जिससे दो-राज्य समाधान की संभावना को कमजोर करती है, उसे रोकने की जरूरत है. इसमें इजरायल की तरफ से बस्तियों का विस्तार और दोनों तरफ से हिंसा को रोकना शामिल है. हम संघर्ष को अधिक बढ़ने से रोकने की आवश्यकता पर जोर देते हैं.’



भारत ने फिलिस्तीन को पहुंचाई राहत

इस बीच, भारत ने लगातार इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष के लिए दो-राज्य समाधान का समर्थन किया है. पीएम मोदी 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमास के भयानक हमले की निंदा करने वाले पहले वैश्विक नेताओं में से एक थे. इसके बावजूद भारत ने गाजा में बिगड़ती स्थिति के बारे में भी चिंता व्यक्त की है. भारत ने अपनी मानवीय प्रतिबद्धताओं के मुताबिक, गाजा के लोगों को मदद पहुंचाई है. जुलाई महीने में भारत ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (UNRWA) को 2.5 मिलियन डॉलर की पहली किश्त जारी की है. 

यह भी पढ़ेंः PM मोदी के मेगा शो से पहले ये खालिस्तानी रच रहा था बड़ी साजिश तभी आई पुलिस, जानिए क्या हुआ



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button