टेक्नोलॉजी

Chatgpt Can Reply To Your Whatsapp Messages Here Is How You Can Do That

अगर आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसी स्थिति आपके साथ कई बार आती होगी कि आप थके हारे होते हैं और आ रहे ढेरों मैसेज का जवाब नहीं देना चाहते. कई सारे मैसेज हो जाने के बाद व्यक्ति को लगता है कि रिप्लाई दे देना चाहिए और फिर वह मन मारकर सभी को रिप्लाई करता है. खैर अब आपको ये सब करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अगर आपका मन किसी को रिप्लाई करने का नहीं है तो ये काम अब आपकी तरफ से चैट जीपीटी करेगा.  जी हां, ओपन एआई का चैटबॉट ‘चैट जीपीटी’ आपकी तरफ से लोगों को वॉट्सऐप पर रिप्लाई देगा. बता दें, ये सुविधा वॉट्सऐप आपको नहीं देता है. आप चैट जीपीटी को Github के जरिए वॉट्सऐप सें इंटिग्रेटे कर सकते हैं. सरल भाषा में बस इतना समझ लीजिए कि आप Github के जरिए वॉट्सऐप में चैटबॉट को ला सकते हैं.

ऐसे कर पाएंगे ये काम 

एक सॉफ्टवेयर डेवलपर, Daniel Gross ने एक पाइथन स्क्रिप्ट (कोडिंग नोट) तैयार की है जिसकी मदद से आप चैट जीपीटी को वॉट्सऐप के साथ इंटीग्रेट कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको पहले वेब से सभी जरुरी लैंग्वेज फाइल्स को डाउनलोड करना होगा. सभी फाइल को डाउनलोड करने के बाद आपको “WhatsApp-gpt-main” फोल्डर को खोलना होगा और “server.py” डॉक्यूमेंट को एग्जीक्यूट करना होगा. यहां से चैट जीपीटी का वॉट्सऐप के साथ इंटीग्रेशन शुरू हो जाएगा. जब सर्वर चल रहा होगा तो आपको IS लिखकर इंटर दबाना होगा फिर “python server.py” पर क्लिक करना होगा. ऐसा करते ही आपका फोन नंबर ओपन एआई के चैट पेज पर रजिस्टर हो जाएगा. फिर आपको कंफर्म करना होगा. ऐसा करते ही आपको ओपन एआई का चैट जीपीटी वॉट्सऐप पर दिख जाएगा. 

ऐसे लोग जो काम के चलते Busy रहते हैं या एआई की क्षमता को और डीप में जाना चाहते हैं वह इस मेथड को ट्राई कर सकते हैं. ये चैटबॉट इतने कॉमन रिस्पांस देता है कि सामने वाले व्यक्ति को ये जरा भी पता नहीं लगेगा कि मैसेज आप लिख रहे हैं या कोई AI टूल. ध्यान दें, चैट जीपीटी के नाम पर इंटरनेट पर कई तरह के ऐप्लीकेशन, सॉफ्टवेयर, लिंक्स आदि मौजूद हैं. डाउनलोड करने से पहले सभी की जानकारी चेक कर लें. ओपन एआई ने अभी तक चैट जीपीटी का कोई ऐप जारी किया है और न ही मेटा ने ऐसी कोई सर्विस अपने ऐप्स में जोड़ी है.

जिन लोगों को ये नहीं पता है कि चैट जीपीटी क्या है, तो ये एक मशीन लर्निंग पर बेस्ड एआई टूल है जिसमें पब्लिकली मौजूद सारा डेटा कंपनी ने फीड किया है. उस डेटा के आधार पर ये आपको सवालों के जवाब इंसानों की तरह देता है.

live reels News Reels

नोट: ये लेख केवल सामान्य जानकारी प्रदान करता है. हम किसी भी लिंक या इंटरनेट पर मौजूद सॉफ्टवेयर को बढ़ावा नहीं देते हैं. कोई भी एक्शन लेने से पहले पूरी जानकारी चेक कर लें. 

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने iPhone के फ्रंट कैमरा से बना डाला एक अनोखा रिकॉर्ड, क्या ये काम आप भी कर सकते हैं?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button