उत्तर प्रदेशभारत

लोहा व्यापारी से बीजेपी नेताओं ने की मारपीट, मांगी रंगदारी; पुलिस नहीं कर रही FIR | Kanpur BJP leaders beat up iron trader demand extortion police not register FIR

लोहा व्यापारी से बीजेपी नेताओं ने की मारपीट, मांगी रंगदारी; पुलिस नहीं कर रही FIR

कानपुर में लोहा व्यापारी की पीटाई

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में बीजेपी नेताओं की गुंडई का मामला सामने आया है. बीजेपी पार्षद प्रत्याशी के पति की गुंडई से व्यापारी की आंख फोड़ने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ की ऐसा ही एक और मामला सामने आ गया है. बीजेपी पार्षद प्रत्याशी पल्लवी सिंह के पति प्रतीक सिंह ने साथियों के साथ मिलकर अपार्टमेंट में रहने वाले युवक की जमकर पिटाई की है. मारपीट की पूरी घटना अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके बावजूद कानपुर कमिश्नरेट पुलिस सरकार के दबाव में केस दर्ज करने में टाल -मटोली कर रही है.

सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि अपार्टमेंट में गाड़ी खड़ी करने को लेकर ये विवाद हुआ है. इसके बाद इस घटना को पार्षद पति ने अंजाम दिया. अपने कई साथियों के साथ परिवार के सामने फ्लैट मालिक सुधीर गुप्ता की जमकर पिटाई की. सुधीर गुप्ता का आरोप है कि 3 महीने पहले इन लोगों ने उनके साथ हाथापाई की थी. तब इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद 2 दिन पहले फिर इन लोगों ने घर के अंदर घुस के परिवार के सामने मारा-पीटा है.

रंगदारी मांगी और वहां से भाग निकले

दरअसल, कानपुर शहर के किदवई नगर थाना क्षेत्र के राधे विला अपार्टमेंट में रहने वाले लोहा व्यापारी सुधीर गुप्ता कि उनके फ्लैट के ऊपर में रहने वाले दबंग किस्म के लोग आए दिन मारपीट व गाली गलौज जैसी घटना करते हैं. इसका कई बार लोहा व्यापार सुधीर गुप्ता ने विरोध भी किया है. कुछ दिन पहले ही गाड़ी पार्किंग को लेकर जब दबंग गाली-गलौज कर रहे थे. उसी दौरान जब दबंगई का विरोध किया तो दबंगों ने घर में घुसकर उसकी पिटाई कर दी. साथ ही दबंगों ने रंगदारी मांगी और वहां से भाग निकले.

ये भी पढ़ें

क्षेत्रीय नेता पुलिस पर बना रहे दबाव

पीड़ित ने बताया कि बीजेपी नेता प्रतीक सिंह, तरुण पोरवाल, आनंद किशोर व पीयूष के साथ अंकुश भी मारपीट में मौजूद रहे. उनके अपार्टमेंट के बाहर लगे सीसीटीवी में पूरी घटना भी कैद हो गई. घटना के बाद जब वह थाने पहुंचे तो क्षेत्रीय नेता के दबाव के चलते उनका केस नहीं लिखा गया. इसके बाद वह डीसीपी ऑफिस पहुंचे. डीसीपी ऑफिस में भी उनकी कोई भी सुनवाई नहीं है.

पीड़ित व्यापारी ने मांगी सुरक्षा

पिछले कई दिनों से पीड़ित थाने-चौकी के चक्कर लगाता रहा. साथ ही डीसीपी कार्यालय के भी चक्कर लगा रहे हैं, मगर अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने अब पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है. सीसीटीवी के साथ के तौर पर केस दर्ज करने के लिए वह अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं. लोहा व्यापारी सुधीर गुप्ता की मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके जेल भेजा जाए. उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button