मनोरंजन

PM Narendra Modi Featuring Song Abundance In Millets Nominated For Grammy Awards 2024 Singer Falguni Shah

PM Modi Song Nominated For Grammy 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गाने ‘एबंडेंस इन मिलेट्स’ को ग्रैमी अवार्ड्स 2024 के लिए नॉमिनेट किया गया है. इस सॉन्ग को इंडियन-अमेरिकन ग्रैमी विनर सिंगर फाल्गुनी शाह ने गाया है. यह गाना 16 जून को रिलीज किया गया था जो कि हेल्थ बेनेफिट्स और पौष्टिक अनाज को बढ़ावा देने के सरकार की कोशिशों को दिखाता है.

युनाइटेड नेशन्स ने इसी साल इंटरनेशनल बाजरा ईयर की अमाउंसमेंट की थी और गाने में इसे भी मनाते हुए दिखाया गया है. यह गाना यूट्यूब पर अवेलेबल है. सिंगर फाल्गुनी शाह के गाने बेस्ट वर्ल्ड म्यूजिक परफॉर्मेंस कैटेगिरी के तहत नॉमिनेट किया जा गया है.

फाल्गुनी शाह ने किया एक्स पर पोस्ट
फाल्गनुी शाह ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए यह जानकारी दी है. उन्होंने लिखा- ‘हमारे एकल “एबंडेंस इन मिलेट्स” का वीडियो अब आ गया है. माननीय प्रधान मंत्री जी के साथ लिखा और पेश किया गया एक गीत. किसानों को बाजरा उगाने में मदद करना और विश्व की भूख को खत्म करने में मदद करना.इस साल को अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष घोषित किया गया.

इन लोगों ने मिलकर क्रिएट किया सॉन्ग
एबंडेंस इन मिलेट्स गाने को फालू (फाल्गुनी शाह) और गौरव शाह ने गाया है. इसे फालू (फाल्गुनी शाह) और गौरव शाह ने केन्या ऑटी, ग्रेग गोंजालेज और सौम्या चटर्जी के साथ मिलकर बनाया है, बता दें कि इसका म्यूजिक वीडियो भी केन्या ऑटी ने बनाया है.

ये भी पढ़ें: टीवी सीरियल ‘भाभी’ फेम Dolly Sohi को हुआ कैंसर, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी, कहा- ‘सफर की शिकार…’



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button