विश्व

PM Narendra Modi US Visit Full Schedule 10 Big Things

PM Modi US Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे पर दुनिया भर की नजरें टिकी हुई हैं. पीएम मोदी के दौरे से पहले अमेरिका में भव्य तैयारियां चल रहीं हैं. पीएम मोदी को देखने और सुनने के लिए भारतीय अमेरिकी लोग उत्सुक भी दिख रहे हैं. दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के निमंत्रण पर पीएम मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका दौरे पर रहेंगे . 

गौरतलब है कि अमेरिका में पीएम मोदी के कार्यक्रम पहले से तय किए जा चुके हैं. यहां पहुंच पीएम मोदी भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे. प्रेस रिलीज के अनुसार, पीएम मोदी का मेगा शो उनकी यात्रा के अंतिम दिन, यानि 23 जून को होगा. जब पीएम मोदी वॉशिंगटन डीसी में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग और इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर में देश भर के डायस्पोरा नेताओं की आमंत्रण सभा को संबोधित करेंगे. दो घंटे के मेगा शो में प्रवासी भारतीयों के साथ मोदी का कार्यक्रम भारत की विकास गाथा में उनकी भूमिका पर केंद्रित होगा.

ऐसे में आइए,  आपको पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के कुछ महत्वपूर्ण कार्यक्रम के बारे में बताते हैं. 

1- मोदी का कार्यक्रम 23 जून को शाम 7 बजे से रात 9 बजे (स्थानीय समयानुसार) दो घंटे का होगा. 

2- प्रसिद्ध अफ्रीकी-अमेरिकी हॉलीवुड अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन प्रस्तुति देंगी. मिलबेन रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग एंड इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर में यूनाइटेड स्टेट्स इंडियन कम्युनिटी फाउंडेशन (USICF) द्वारा आयोजित डायस्पोरा रिसेप्शन में मौजूद रहेंगी .

3- जन गण मन’ और ‘ओम जय जगदीश हरे’ गाने के बाद भारत में सुर्खियां बटोरने वाली मैरी मिलबेन 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय (यूएनएचक्यू) के नॉर्थ लॉन में प्रधानमंत्री मोदी के साथ 9 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेंगी.

4- इससे पहले अमेरिका में पीएम मोदी के रोनाल्ड रीगन सेंटर कार्यक्रम के आयोजक डॉ भरत बरई ने पीएम मोदी को लेकर बेहद बड़ा बयान दिया था. वह कह चुके हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया में सबसे लोकप्रिय सार्वजनिक व्यक्ति हैं. 

5- पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, मोदी का संबोधन वाशिंगटन डीसी में अपेक्षाकृत छोटी सभा होगी, क्योंकि पीएम मोदी का अमेरिका दौरा बेहद व्यस्त होने वाला है. ऐसे में समय को ध्यान में रख कुछ कार्यक्रमों को कम किया गया है. 

6- अमेरिका में भारतीय डायस्पोरा की संख्या लगभग .5 मिलियन है, जो अमेरिका भर में फैले हुए हैं. ऐसे में देश भर के लोग मोदी को देखने और सुनने पहुंचेंगे.

7- वैश्विक भारतीय डायस्पोरा के लिए नरेंद्र मोदी सबसे लोकप्रिय भारतीय प्रधानमंत्री हैं. अब वह सबसे लोकप्रिय विश्व नेता हैं. यह बात इंडियन अमेरिकन कम्युनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष भरत बरई कई बार कह चुके हैं. 

8- पीटीआई से बातचीत में बरई ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के पास समय का आभाव है.  ऐसे में प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों से मुलाकात के लिए अलग से समय निकाला है. 

9- ऐसे में करीब एक हजार की संख्या में गिने-चुने लोग ही शामिल हो सकेंगे.

10- 21 जून को प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसमें भी हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के सदस्य पहुंच रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: PM Modi US Visit: PM मोदी के US दौरे से पहले आईएसआई ने रची खतरनाक साजिश, पाकिस्तानी टूलकिट का ऐसे हुआ पर्दाफाश

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button