PM Shehbaz Sharif Said Pakistan Is Nuclear Power India Can’t See Them With Evil Eyes | कंगाल पाक पीएम शहबाज ने पहले मांगी बात करने की भीख, अब कहा

Shehbaz Sharif On India: कर्ज में डूबे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने एक बार फिर भारत (India) को लेकर बयान दिया है. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में रविवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए शरीफ ने दावा किया था कि भारत उनके परमाणु संपन्न देश पर ‘बुरी नजर’ नहीं डाल सकता. अगर ऐसा होता है तो वो ‘दुश्मन की नजर’ हटाने की ताकत रखते हैं.
शहबाज शरीफ ने पीओके में कहा, ‘पाकिस्तान एक परमाणु शक्ति है और भारत हमें बुरी नजर से नहीं देख सकता. हमारे पास इसे बाहर निकालने और पैरों तले कुचलने की ताकत है.’ उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के पीएम शरीफ का बयान ऐसे समय में आया है जब देश अब तक के सबसे खराब आर्थिक संकट से जूझ रहा है.
पीएम मोदी ने दी थी चेतावनी
दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले 2019 में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत ने पाकिस्तान की धमकियों से डरने की नीति को बंद कर दिया है और भारत ने दीवाली के लिए अपने परमाणु शस्त्रागार नहीं रखे हैं.
‘परमाणु ऊर्जा के लिए भीख मांगना शर्मनाक’
पिछले महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री शरीफ ने पाकिस्तान की स्थिति पर खेद व्यक्त किया और कहा कि एक परमाणु देश के लिए अपने नागरिकों की बुनियादी मांगों को पूरा करने के लिए दूसरे देशों के सामने भीख मांगना शर्मनाक है. बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात ने इस्लामाबाद को 2 अरब डॉलर की आर्थिक सहायता दी है.
‘लोन मांगने पर शर्मिंदा हूं’
मध्य पूर्वी देश ने पाकिस्तान को 1 अरब डॉलर अतिरिक्त देने का भी वादा दिया है, क्योंकि पाकिस्तान इस वक्त भी विनाशकारी बाढ़ और गंभीर आर्थिक संकट से उबरने के लिए संघर्ष कर रहा है. द न्यूज इंटरनेशनल के अनुसार, पीएम शरीफ ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘वो लोन मांगने को लेकर शर्मिंदा हैं.’ उन्होंने ये भी कहा कि अगर समय पर पैसा नहीं चुकाया गया तो ये आर्थिक स्थिति को और बिगाड़ने का काम करेंगे.