टेक्नोलॉजी

Poco News Phone POCO X5 Will Soon Launched In India Confirmed By Twitter Head

Poco X5: पोको जल्द भारत में पोको X5 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा. इस बात की जानकारी पोको के कंट्री हेड हिमांशु टंडन ने ट्विटर के जरिए शेयर की है. हालांकि स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं है लेकिन हिमांशु टंडन ने जरूर कह दिया है कि फोन जल्द लांच होगा. बता दें, पोको X5 ग्लोबली पहले ही लॉन्च हो चुका है. ये स्मार्टफोन पोको X5 प्रो 5G का लाइट वर्जन होगा. पोको X5 प्रो 5G स्मार्टफोन का बेस वैरिएंट 22,999 रुपये और टॉप एंड वैरिएंट 24,999 रुपये में लॉन्च किया गया है.

live reels News Reels

ये हो सकते हैं POCO X5 के स्पेसिफिकेशन

POCO X5 में ग्राहकों को 6.6 इंच की अमोलेड डिस्पले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकती है. स्मार्टफोन में स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा. ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 एसओसी पर काम करेगा. POCO X5 भारत में 20,000 रुपये के आसपास लॉन्च हो सकता है. स्मार्टफोन को कंपनी 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च कर सकती है. POCO X5 में 5000 एमएएच की बैटरी 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है. बात करें कैमरा की तो इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा होगा. वही, फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मिल सकता है.

सस्ते में खरीद सकते हैं Google Pixel 6a

Google Pixel 6a के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है लेकिन आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेते हुए इस पर 21,000 रुपये की बचत कर सकते हैं. इसके अलावा ग्राहकों को 10% का डिस्काउंट आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड पर दिया जा रहा है. मोबाइल फोन में 6.1 इंच फुल एचडी प्लस डिस्पले और 4410 एमएएच की बैटरी मिलती है.

यह भी पढ़ें: रंग बदलने वाले फोन Vivo V27 Pro पर अभी मिल रहे हैं शानदार ऑफर्स, फोन में है 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button