टेक्नोलॉजी

Poco X5 Pro Vs IQOO Neo 7 5G Know Which One Best For You In Terms Of Camera Ram And Price

Poco X5 Pro vs iQOO Neo 7 5G: पोको और आइक्यू ने अपना नया फ्लैगशिप फोन बाजार में लॉन्च कर दिया है. दोनों ही स्मार्टफोन में आपको 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है. आज इस लेख के माध्यम से जानिए कि आपके लिए कौन-सा फोन कैमरा, बैटरी,स्पेक्स और कीमत के लिहाज से बढ़िया रहने वाला है. यहां हम Poco X5 Pro 5G और iQoo Neo 7 का कंपैरिजन आपको बताने वाले हैं.

कीमत

iQoo Neo 7 5G ने 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 29,999 रुपये पर बाजार में पेश किया है. वहीं, कंपनी के 12/256GB वाले वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है. पोको की बात करें तो पोको x5pro भी दो मॉडल में मिलता है. इसमें 6/128GB वाले वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है जबकि 8/256Gब वाले वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है.

स्पेक्स 

live reels News Reels

iQoo Neo 7 5G में आपको डुएल नैनो सिम का ऑप्शन मिलता है और ये एंड्रॉयड 13 बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करता है. स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच की एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 5G चिपसेट पर काम करता है. वहीं, Poco X5 Pro 5Gb क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 6.6 इंच एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. स्मार्टफोन में आपको 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. ये मोबाइल फोन एंड्राइड 12 पर काम करता है.

कैमरा 

iQoo Neo 7 5G में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. पोको x5pro भी ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है लेकिन इसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है. वही, 8 मेगापिक्सल का ultra-wide और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है.

बैटरी 

दोनों ही स्मार्टफोन में आपको 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है लेकिन आईक्यू में आपको 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिलती है जबकि पोको x5pro में 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग दी गई है. आईक्यू ने दावा किया है कि iQoo Neo 7 5G महज 10 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है.

इस जानकारी के आधार पर आप अपने लिए सही फोन चुन सकते हैं. अगर बजट कम है तो आपके लिए पोको x5pro बेस्ट रहेगा क्योंकि इसका 8/256gb आपको 24,999 रुपये में मिल जाएगा जबकि आइक्यू का बेस मॉडल ही 29,999 रुपये से शुरू है.

यह भी पढें:  MWC 2023: यहां होगा साल का सबसे बड़ा मोबाइल शो, जहां इवेंट में पेश होंगे ये स्मार्टफोन

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button