खेल

points table ipl 2025 updates after punjab kings beat kolkata knight riders orange and purple cap holder

Points Table IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 62/2 था, जीत के लिए सिर्फ 50 रन चाहिए थे और गेंदें बची थी 75 लेकिन पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने केकेआर के हाथ से इस मैच को छीन लिया. अंक तालिका में पंजाब किंग्स टॉप 4 में शामिल हो गई है जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की हार से 2 टीमों को नुकसान हुआ है. जानिए इस मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप किसके पास है और इसकी रेस में टॉप 5 प्लेयर्स कौन हैं.

पंजाब किंग्स के लिए प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने पहले विकेट के लिए 20 गेंदों में 39 रनों की साझेदारी की थी. तब लगा था कि विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा है, क्योंकि इस सीजन इससे पहले यहां 3 बार 200 से अधिक स्कोर बन चुका था. मंगलवार को इसका बर्ताव अलग था, पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों के विकेटों की झड़ी सी लग गई और पूरी टीम 111 रनों पर सिमट गई. हर्षित राणा ने 3, सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए. 

कोलकाता नाइट राइडर्स के 2 विकेट 7 के स्कोर पर गिर गए लेकिन उसके बाद अजिंक्य रहाणे (17) और अंगक्रिश रघुवंशी (37) के बीच 55 रनों की साझेदारी से लगा कि केकेआर आसान जीत दर्ज कर लेगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं और अगले 8 विकेट 33 रनों के अंदर गिर गए. पंजाब किंग्स ने 16 रनों से इस मैच को जीत लिया. ये आईपीएल इतिहास का सबसे कम टोटल है, जिसे टीम ने डिफेंड किया है.

IPL 2025 Points Table: पॉइंट्स टेबल में क्या हुआ बदलाव

इस मैच के बाद पंजाब किंग्स छठे से चौथे स्थान पर आ गई है. अभी उसने 6 में से 4 मैच जीते हैं और उसका नेट रन रेट +0.172 का है. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की हार का नुकसान लखनऊ सुपर जायंट्स को भी हुआ है. एलएसजी टॉप 4 से बाहर हो गई है, वह चौथे से पांचवे नंबर पर आ गई. केकेआर मैच से पहले पांचवे नंबर पर थी, अब छठे नंबर पर आ गई है. ये केकेआर की 7 मैचों में चौथी हार थी. 6 अंकों के साथ अजिंक्य रहाणे एंड टीम का नेट रन रेट +0.547 का है. 

IPL Orange Cap 2025: ऑरेंज कैप

PBKS vs KKR मैच के बाद ऑरेंज कैप लखनऊ सुपर जायंट्स के प्लेयर निकोलस पूरन के पास है. उन्होंने 7 पारियों में 357 रन बनाए हैं. लिस्ट में देखें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज.

  1. निकोलस पूरन (LSG)- 357
  2. साईं सुदर्शन (GT)- 329
  3. मिशेल मार्श (LSG)- 295
  4. श्रेयस अय्यर (PBKS)- 250
  5. विराट कोहली (RCB)- 248

IPL Purple Cap 2025: पर्पल कैप

पर्पल कैप चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर नूर अहमद के पास है. उनके नाम अभी आईपीएल में 7 मैचों में 12 विकेट हैं. लिस्ट में देखें पर्पल कैप की दौड़ में शामिल टॉप 5 गेंदबाज.

  1. नूर अहमद (CSK)- 12
  2. खलील अहमद (CSK)- 11
  3. शार्दुल ठाकुर (LSG)- 11
  4. कुलदीप यादव (DC)- 10
  5. प्रसिद्ध कृष्णा (GT)- 10



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button