जुर्म

Police Arrested Two People In B.Tech Student Suicide Case In Telangana Video Viral Social Media

Telangana Suicide Case: तेलंगाना के वारंगल में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा के आत्महत्या मामले की जांच के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी वारंगल के पुलिस कमिश्नर एवी रंगनाथ ने दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजमेरा राहुल के रूप में हुई है. राहुल मृतक छात्रा का पुराना दोस्त था. उस पर आरोप है कि उसने कथित तौर पर छात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल की हैं. इसके अलावा, राहुल के एक अन्य दोस्त की भी गिरफ्तारी हुई है.

रिश्तेदार के यहां लगाई थी फांसी
बीटेक तृतीय वर्ष में पढ़ने वाली छात्रा का नाम रक्षिता था और उसकी उम्र 20 साल थी. रक्षिता की डेडबॉडी रविवार (26 फरवरी) की रात वारंगल कस्बे में रहने वाले एक रिश्तेदार के यहां फांसी पर लटकी मिली थी. वारंगल सीपी एवी रंगनाथ ने कहा कि बीटेक की तृतीय वर्ष की छात्रा रक्षिता ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद आत्महत्या कर ली, जिसे उसके पुराने दोस्त राहुल अजमेरा ने शेयर की थी. इससे पहले रक्षिता को पता चला कि वह एक ऐसे दोस्त से शादी करने वाली है, जिसके साथ वह काफी करीबी थी. राहुल पर आरोप लगाया गया था कि वो ऑनलाइन होकर रक्षिता का उत्पीड़न करता था, जिसकी वजह से उसने (बीटेक छात्रा) आत्महत्या कर ली थी.

वारंगल सीपी ने कहा आरोपी व उसके साथी के खिलाफ उकसाने का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आगे की जांच चल रही है.

पहले हुई एक और घटना
इससे पहले की एक घटना में 22 फरवरी को जूनियर डॉक्टर ने कथित रूप से काकतीय मेडिकल कॉलेज में कुछ इंजेक्शन लगाकर खुद को मारने की कोशिश की थी और 26 फरवरी को उसकी मौत हो गई थी. NIMS ने एक बयान में कहा कि उसकी हेल्थ अपडेट डॉ. प्रीति लगातार दे रही थीं. स्पेशल डॉक्टरों की टीमों के निरंतर प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और उन्हें 26 फरवरी की रात 09:10 बजे मृत घोषित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- Hyderabad Crime: ब्रेकअप वाली गर्लफ्रेंड के लिए बॉयफ्रेंड का बदलापुर, ‘साइको सैंया’ का डरावना इंतकाम, जानिए पूरी कहानी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button