मनोरंजन

Poonam Dhillon reveal once she was slapped by Shashi Kapoor on film set | जब पूनम ढिल्लो को सरेआम शशि कपूर ने जड़ दिया था थप्पड़, हैरान रह गई थी एक्ट्रेस, जानें

Poonam Dhillon Slapped By Shashi Kapoor: पूनम ढिल्लो हिंदी सिनेमा की 80 की दशक की बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक रही हैं. इस दिग्गज अभिनेत्री ने जब बॉलीवुड में एंट्री की तो हर कोई उनकी खूबसूरती का दीवाना हो गया. हालांकि पूनम कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं. दरअसल वे पढ़ाई में बेहद अच्छी थी और वे एक डॉक्टर बनना चाहती थीं. लेकिन किस्मत में तो कुछ और ही लिखा था और वे फिल्मों में आ गई. फिल्मी करियर के दौरान पूनम की कुछ खट्टी-मिट्टी यादें भी रही जिनका एक्ट्रेस कईं बार खुलासा कर चुकी हैं. एक इंटरव्यू के दौरान पूनम ने खुलासा किया था कि एक बार शशि कपूर ने उनके साथ कुछ ऐसा किया था जिसे वे आज तक नहीं भूल पाई हैं.

शशि कपूर ने पूनम को जड़ दिया था तमाचा
पूनम ने महज सोलह साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया था. ये ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद, उनका बॉलीवुड का सफर शुरू हो गया था. पूनम ने अपने करियर में कईं हिट फिल्में दी थीं.  वहीं शशि कपूर के साथ एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ था कि वे दंग रह गई थीं. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान इस किस्से का खुलासा किया था.  इंटरव्यू में पूनम ढिल्लों ने उस वक्त के बारे में बात की जब वे शशि कपूर से साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी. फिल्म की शूटिंग के दौरान स्क्रिप्ट के तहत शशि कपूर को पूनम को थप्पड़ मारना था.

थप्पड़ लगने के बाद हैरान रह गई थीं पूनम
पूनम को इस बात का ज़रा भी अंदाज़ा नहीं था कि क्या होने वाला है क्योंकि शशि ने उन्हें कुछ नहीं बताया था. जैसे ही यश ने “एक्शन” कहा, उन्होंने पूनम को थप्पड़ मार दिया. अचानक झन्नाटेदार चाटा लगने से पूनम हैरान रह गई थीं. वहीं जब सीन खत्म हुआ तो शशि कपूर को एहसास हुआ कि उन्होंने इसे रियल बनाने के लिए पूनम को ज्यादा ही जोर से तमाचा मार दिया. जिसके बाद वो तुरंत एक्ट्रेस के पास गए और उनसे माफी मांगी.

जब पूनम ढिल्लो को सरेआम शशि कपूर ने जड़ दिया था थप्पड़, हैरान रह गई थी एक्ट्रेस, जानें- किस्सा

पूनम डॉक्टर बनना चाहती थीं
बता दें कि पूनम ने यश चोपड़ा की फिल्म त्रिशूल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने पहले त्रिशूल का ऑफर ठुकरा दिया था दरअसल वह अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती थीं. हालांकि, बाद में उन्होंने एक शर्त पर फिल्म को हां था कि वह केवल अपने छुट्टी के दिनों में शूटिंग करेंगी. पूनम अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती थी और डॉक्टर बनना चाहती थी, लेकिन नियति में तो उनका फिल्मों में आना लिखा था. पूनम ने ‘त्रिशूल’ के बाद ‘ये वादा रहा’, ‘निशान’, ‘लैला’, ‘जमाना’, जैसी कई फिल्मों में काम किया और अनपी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया.

 


यह भी पढ़ें: BMCM Box Office Collection Day 8: बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी अक्षय-टाइगर की फिल्म, 8 दिनों का कलेक्शन जान लगेगा झटका



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button