मनोरंजन

Sonakshi sinha Delivered 15 Flops film charges Rs 2 Crore personal life wedding luxury lifestyle

Sonakshi Sinha Career: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने 2010 में बॉलीवुड में एंट्री ली थी. वो सलमान खान की फिल्म दबंग में नजर आई थीं. फिल्म दबंग में सोनाक्षी को बहुत पसंद किया गया और फिल्म हिट हुई थी. लंबे समय से सोनाक्षी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. हालांकि, उन्हें वो सक्सेस नहीं मिल पाई है जिसकी उन्हें तलाश थी. सोनाक्षी सिन्हा ने अपने करियर में 15 फ्लॉप फिल्में दी हैं. 
 
सोनाक्षी की ये फिल्में हुईं फ्लॉप
दबंग के बाद वो राउडी राठौर में नजर आईं. ये फिल्म भी हिट रही. उनकी हॉलीडे, सन ऑफ सरदार, दबंग 2 भी सक्सेसफुल रही. लेकिन उन्होंने करियर में डाउनफॉल देखा. उनकी एक्शन जैक्सन, लुटेरा, तेवर, अकिरा, फोर्स 2, नूर, जोकर, इत्तेफाक, वेलकम टू न्यूयॉर्क, हैप्पी फिर भाग जाएगी, कलंक, खानदानी शफाखाना, डबल XL, लाल कप्तान, बुलेट राजा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं.

ओटीटी पर हुई तारीफ

एक्ट्रेस की फिल्म मिशन मंगल हिट हुई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू जैसे स्टार्स भी थे. इस फिल्म के बाद सोनाक्षी की मूवीज फ्लॉप हुईं. और जो फिल्में हिट हुईं वो मल्टीस्टारर फिल्में थीं. उनकी सोलो फिल्में नहीं चल पाईं. फिर 2023 में उन्होंने ओटीटी पर एंट्री ली. उनकी सीरीज दहाड़ रिलीज हुई. इस सीरीज को फैंस ने काफी प्यार दिया. 


हीरामंडी में दिखीं सोनाक्षी

इसके बाद 2024 में सोनाक्षी को संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में देखा गया. इस सीरीज में उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ की गई. इस सीरीज का दूसरा पार्ट भी आएगा. ओटीटी स्पेस पर सोनाक्षी अच्छा काम कर रही हैं. रिपोर्ट्स हैं कि अब एक्ट्रेस ओटीटी शोज के लिए 2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.

पर्सनल लाइफ में सोनाक्षी ने जून 2024 जहीर इकबाल संग शादी की. उनकी शादी प्राइवेट सेरेमनी में हुई. इस शादी में घरवाले और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए थे. शादी के बाद सोनाक्षी ने रिसेप्शन पार्टी दी थी.

ये भी पढ़ें- इन फिल्मों में थी इंटीमेट सीन्स की भरमार, पार कर दी थी सारी हदें, भूलकर भी मत देख लेना फैमिली के साथ



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button