खेल

possible india squad for bangladesh test series 2024 rohit sharma virat kohli certain rishabh pant may return longer format

India Squad for Bangladesh Test Series: भारत सितंबर महीने में बांग्लादेश क्रिकेट टीम की मेजबानी करने वाला है, जहां इन दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट और 3 टी20 मैच खेले जाने हैं. यह दौरा 19 सितंबर से शुरू होकर 12 अक्टूबर तक चलेगा. इस समय ज्यादा चर्चा टेस्ट टीम को लेकर है क्योंकि चयनकर्ताओं की नजर दिलीप ट्रॉफी पर भी बनी रहेगी, जो 5 सितंबर से शुरू हो रही है. इस ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबलों में भारतीय टीम के कई मौजूदा खिलाड़ी भी खेलते दिखेंगे. तो आइए जानते हैं बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय स्क्वाड कैसा दिख सकता है?

इनसाइड स्पोर्ट की एक रिपोर्ट अनुसार बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम के खिलाड़ी लगभग तय हो चुके हैं. फिलहाल चर्चा केवल 2-3 स्थानों को लेकर चल रही है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और उनकी टीम दिलीप ट्रॉफी पर करीब से नजर बनाए रखेगी, उसके बाद ही अन्य स्थानों को भरा जाएगा. यह तय है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा, दोनों टेस्ट सीरीज में खेलेंगे. अब एक नया सीजन शुरू होने जा रहा है और ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले टीम रेड-बॉल क्रिकेट में ढलना चाहेगी.

किन खिलाड़ियों की जगह पक्की?

टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली की जगह पक्की लग रही है. इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 2 शतक और 2 फिफ्टी लगाने वाले शुभमन गिल भी प्लेइंग इलेवन में देखे जा रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल सीरीज में 712 रन बनाकर अपनी जगह लगभग पक्की कर चुके हैं. केएल राहुल और ऋषभ पंत के रूप में टीम में 2 विकेटकीपर बल्लेबाज खेल सकते हैं.

भारतीय पिचों पर गेंद के घूमने का अनुमान होगा, इसलिए रविचंद्रन अश्विन और रवीन्द्र जडेजा की जोड़ी फिर से कहर ढा सकती है. उनका साथ देने के लिए कुलदीप यादव का तीसरे स्पिनर के तौर पर चयन हो सकता है. मोहम्मद सिराज काफी समय से टेस्ट टीम का हिस्सा बने हुए हैं, लेकिन दूसरा तेज गेंदबाज कौन होगा इस पर अभी मुहर लगनी बाकी है. मोहम्मद शमी बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में वापसी नहीं कर रहे हैं, दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में चयनकर्ताओं के पास अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मुकेश कुमार जैसे विकल्प मौजूद होंगे.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवीन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार/खलील अहमद/अर्शदीप सिंह.

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों में जीत की… भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पर मैथ्यू हेडन ने दिया बड़ा बयान

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button