Prabhas Kriti Sanon Adipurush Trailer Leaked Online Watch Video Here

Adipurush Trailer Leaked Online: साउथ सिनेमा सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है. मंगलवार यानी 9 मई को ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज होना है. लेकिन रिलीज से पहले फिल्म ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर ऑनलाइन लीक हो गया है. इससे यकीनन फिल्म के मेकर्स को बड़ा झटका लग सकता है और प्रभास को भी ये कतई पसंद नहीं आएगा.
रिलीज से पहले ऑनलाइन लीक हुआ ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर
कल मगंलवार 9 मई को फिल्म ‘आदिपुरुष’ का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. लेकिन इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर प्रभास स्टारर ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर लीक हो गया है. ट्विटर पर एक शख्स ने ‘आदिपुरुष’ के इस ट्रेलर के वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में आप ‘आदिपुरुष’ के ट्रेलर को देख सकते हैं. 2 मिनट 14 सेकेंड के इस वीडियो में आपको आदिपुरुष फिल्म की इस पूरी स्टार कास्ट की झलक देखने को मिल जाएगी.
लेकिन रिलीज से पहले ‘आदिपुरुष’ के ट्रेलर का इस तरह से लीक हो जाना यकीनन मेकर्स के लिए बुरी खबर है. क्योंकि सोशल मीडिया पर जब भी कोई वीडियो सामने आता है, तो भारी तादाद में लोग उसे देख लेते हैं. हालांकि ‘आदिपुरुष’ के ट्रेलर को शेयर करने वाले शख्स ने फिल्म की तारीफ की है और बताया है कि ये फिल्म 200 करोड़ का कारोबार कर सकती है.
#AdipurushTrailer trailer is much better thn teaser.. Hindi mein atleast 200cr is confirmed 🔥 pic.twitter.com/DsMh55wT85
— Sumit (@Iamsrkknight) May 8, 2023
कब रिलीज होगी ‘आदिपुरुष’
9 मई को डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर रिलीज किया जाना है. इसके बाद ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 16 जून 2023 को ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) थिएटर में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में प्रभास के अलावा बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान, सनी सिंह और एक्ट्रेस कीर्ति सेनन जैसे कई कालाकार लीड रोल में मौजूद हैं. मालूम हो कि ‘आदिपुरुष’ के टीजर रिलीज के दौरान इस फिल्म को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें- विवादों से घिरी The Kerala Story के सपोर्ट में उतरी शबाना आजमी, बैन की मांग करने वालों को यूं दिया मुंहतोड़ जवाब