Pradosh Vrat 3 May 2023 Top 10 Wishes Messages Quotes Images And Greetings To Share With Shiv Bhakt

Pradosh Vrat 2023 Wishes: शुक्ल पक्ष का पहला प्रदोष व्रत 3 मई 2023, बुधवार के दिन रखा जाएगा.भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आप इस दिन व्रत कर सकते हैं. भोलेनाथ का ये व्रत इस बार बुधवार के दिन पड़ रहा है इसीलिए इसे बुध प्रदोष व्रत कहेंगे.
वैशाख माह में पड़ने वाला ये आखिरी प्रदोष व्रत होगा. प्रदोष व्रत हर महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को रखा जाता है. त्रियोदशी तिथि के स्वामी शिव है. वैशाख माह का आखिरी प्रदोष व्रत बहुत खास माना जा रहा है, क्योंकि इस दिन बुधवार भी है. ऐसे में व्रती को शिव साधना का उत्तम फल प्राप्त होगा.
हैसियत मेरी छोटी है, पर मन मेरा शिवाला है
कर्म तो मैं करता जाऊंगा, क्योंकि
साथ मेरे डमरूवाला है
सोम प्रदोष व्रत की शुभकामनाएं
भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए
सर्वश्रेष्ठ उपाय है प्रदोष व्रत,
आप सभी को प्रदोष व्रत
की हार्दिक शुभकामनाएं
शिव की महिमा अपरंपार है
शिव करते सभी का उद्धार हैं
उनकी कृपा हम सबपर बनी रहे
भोलेनाथ हमारे जीवन में खुशियां भरें
शिव-शक्ति की पूजा से सफल
होंगे सारे काम
प्रदोष व्रत के दिन बस जपते
रहो शिव का नाम
प्रदोष व्रत की शुभकामनाएं
बाबा बर्फानी करते हैं सभी का उद्धार
मेरे महादेव की महिमा है अपरंपार
उनके विश्वास में कमी मत करना,
जीवन में हर मुश्किल वो कर देंगे आसान
शुभ प्रदोष व्रत
गंगा को अपनी जटाओं में है धारण
किया कहलाए नीलकंठ, प्रदोष की हार्दिक शुभकामनाएं
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता,
तू शिव का नाम लिये जा
शिव अपना काम करेंगे,
तू अपना काम किये जा
बुध प्रदोष व्रत की शुभकामनाएं
ॐ में है आस्था, ॐ में ही विश्वास
ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार
बोलिए ॐ नम: शिवाय
प्रदोष व्रत की शुभकामनाएं
चिंता छोड़कर तूब शिव का नाम जपता रह भय सारे खुद ही दूर जाएंगे, परेशानी में भी तू हंसता रह
भोले की भक्ति में ऐसे रंग जाओ जैसे तुम शिव मय होते जाओ
Chandra Grahan 2023: चंद्र ग्रहण इन राशियों के लिए लेकर आ रहा है बहुत ही बुरे परिणाम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.