Prashant Kishor On Priyanka Gandhi Sonia Gandhi Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra Lok Sabha Election 2024 INDIA Alliance

Prashant Kishor On Congress: चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कांग्रेस को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकालने का सही समय नहीं है.
सवाल किया गया कि क्या कांग्रेस इस अवसर में थी कि गठबंधन कर दूसरे पार्टियों की जमीन पर अपने आपको खड़ा कर लेगी? इसको लेकर प्रशांत किशोर ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, ”ऐसा नहीं है. कांग्रेस की ऐसी रणनीति रहती कि बिहार में आरजेडी और जेडीयू का स्पेस ले लूं. बंगाल में टीएमसी का स्पेस ले लूं. ऐसा होता तो वो तीन चार साल पहले से कोशिश करती.”
प्रशांत किशोर ने क्या कहा?
प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर कहा कि उन्होंने पहले यात्रा की तो इसका फायदा मिला, लेकिन अब वाली (भारत जोड़ो न्याय यात्रा) कट कॉपी पेस्ट है. ये नहीं देखा कि समय और चुनौती अलग है. ये होता कि आपको कांग्रेस के बैनर पर लड़ना है तो बात अलग थी, लेकिन आपने 20 दलों को कुनबा बनाया है. इसे चलाने के लिए समय चाहिए. ये नहीं करके आप बंगाल और ओडिशा सहित अन्य राज्यों में घूम रहे हैं.
कांग्रेस कौन चला रहा है?
प्रशांत किशोर ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस को राहुल गांधी चला रहे हैं. जब से सोनिया गांधी ने स्वास्थ्य को देखते हुए बैक सीट ली फिर कोई भी रहे, लेकिन राहुल गांधी कांग्रेस चला रहे हैं. आप जब कांग्रेस के साथ डील कर रहे थे तो क्या आपकी राहुल गांधी से बात होती थी? इसको लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि ऐसा नहीं है. मेरी बातचीत राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी सहित अन्य नेताओं से भी हुई.
सवाल किया गया कि ये तीनों नेता (राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी) कांग्रेस चला रहे हैं? इसको लेकर उन्होंने कहा, ”ये तीन लोग कांग्रेस नहीं चला रहे हैं. राहुल गांधी कांग्रेस चला रहे हैं. सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी या फिर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे हो. ये सब सपोर्टिंग रोल में हैं. राहुल गांधी को लगता है कि हम सही रास्ते पर चल रहे हैं. उनको लगता है कि आज नहीं तो कल लोग पीएम मोदी को लोग सत्ता से बाहर कर देंगे.”
उन्होंने आगे कहा कि आपने राहुल गांधी का बयान सुना होगा कि वो कहते हैं कि सीबीआई और ईडी सब हाईजैक हो गया. इसमें कुछ सच्चाई है, लेकिन इसी कारण ही कांग्रेस ने हार रही.
ये भी पढ़ें- Exclusive: नीतीश के आने से होगा NDA को नुकसान, फिर क्यों कराई मोदी-शाह ने घर वापसी, प्रशांत किशोर ने खोला राज