खेल

Premier League Match Results Arsenal Beat Leicester And Manchester City Wins Over Bournemouth Points Table

Premier League Matchweek 25: इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में शनिवार (25 फरवरी) को सात मुकाबले खेले गए. यहां टाइटल रेस में सबसे आगे चल रहे आर्सेनल (Arsenal) और मैनचेस्टर सिटी (Manchester City) ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर इस जंग को रोचक बनाए रखा है. आर्सेनल जहां टॉप पर बरकरार है, वहीं सिटी महज 2 अंक के फासले के साथ दूसरे पायदान पर काबिज़ है.

आर्सेनल ने शनिवार को हुए मैच में लिसेस्टर सिटी को 1-0 से शिकस्त दी. हाफ टाइम तक यह मुकाबला 0-0 से बराबरी पर था. लेकिन दूसरे हाफ के शुरू होते ही ग्रेब्रियल मार्टीनेली ने गोल किया और आर्सेनल को बढ़त दिला दी. 46वें मिनट में लीनड्रो ट्रोसार्ड के पास पर मार्टीनेली ने यह गोल दागा. इसके बाद भी आर्सेनल के हमले जारी रहे लेकिन उन्हें दूसरा गोल करने में कामयाबी नहीं मिली. मैच में आर्सेनल ने 66% समय तक बॉल अपने पास रखी. आर्सेनल ने जहां 10 गोल अटेम्प्ट किए, वहीं लिसेस्टर के फॉरवर्ड केवल एक बार आर्सेनल के गोल पोस्ट पर हमला कर पाए.

प्रीमियर लीग टेबल में दूसरे पायदान पर मौजूद मैनचेस्टर सिटी ने बॉर्नेमॉथ को एकतरफा शिकस्त दी. हाफ टाइम तक ही सिटी ने 3-0 की लीड बना ली थी. पूरे 90 मिनट का खेल खत्म होने पर स्कोर 4-1 रहा. यहां सिटी के पास 66% बॉल पजेशन रहा. सिटी फॉर्वर्ड्स ने बॉर्नेमॉथ के 13 अटेम्प्ट के मुकाबले कुल 20 अटेम्प्ट किए.

अन्य पांच मुकाबलों के ये रहे नतीजे
लिवरपूल को क्रिस्टल पैलेस के खिलाफ ड्रॉ (0-0) से संतोष करना पड़ा. लिवरपूल क्लब पूरे वक्त मैच में हावी रहा लेकिन उसके फॉरवर्ड्स को गोल करने में कामयाबी नहीं मिल सकी. वेस्टहम यूनाइटेड ने नॉटिंघम फॉरेस्ट को 4-0 से शिकस्त दी. यहां डैनी इंग्स ने दो गोल दागे. लीड्स यूनाइटेड को भी जीत मिली. लीड्स ने साउथैम्पटन को 1-0 से मात दी. उधर, एस्टोन विला ने एवरटन को 2-0 से हराया और वोल्वरहैम्प्टन व फुलहम का मैच 1-1 से बराबरी पर छूटा.

यह भी पढ़ें…

IND vs AUS 3rd Test: क्या इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को खलेगी पैट कमिंस की कमी? जानें क्या कह रहे हैं आंकड़े

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button