मनोरंजन

Prime Video Release Dil Se Dil Tak Second Song From Bawaal Janhvi Kapoor And Varun Dhawan Romantic Chemistry

 Dil Se Dil Tak बवाल के ट्रेलर को मिली जबरदस्त फीडबैक के बाद प्राइम वीडियो ने आज  लम्बे इतजांर के बाद फिल्म का दूसरा गाना, दिल से दिल तक भी रिलीज कर दिया है. लक्ष्य कपूर, आकाशदीप सेनगुप्ता और सुवर्णा तिवारी की खूबसूरत आवाजों में यह एक लुभावनी धुन हैं. बता दें कि इस गाने को आकाशदीप सेनगुप्ता ने कंपोज किया है और इस गाने के लिरिक्स को कौसर मुनीर ने लिखे हैं.

नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म बवाल इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म में वरुण धवन और जाह्नवी  कपूर मुख्य किरदार में दिखाई देने वाले हैं. फिल्म का नया गाना दिल से दिल तक को शुक्रवार यानी की आज रिलीज किया गया है. इस गाने में वरुण धवन और जाह्नवी  कपूर यूरोप की यात्रा पर दिखाई दे रहे हैं. गाने की शुरुआत में दोनों धीरे धीरे-नई जगहों पर जा रहे हैं और एक दूसरे के करीब आते दिख रहे हैं और
वापस से प्यार में पड़ते नजर आते हैं
.

ऑडिएन्स की रोमांटिक यादें ताजा कर देगा दिल से दिल तक
इस गाने में यूरोप के खूबसूरत बैकड्राप के साथ  ट्रैवेल करते हुए अजय और निशा के लव स्टोरी की एक झलक दिखाई गई है जो की दिल से दिल तक ऑडिएन्स की रोमांटिक यादें ताजा कर देगा और वे लूप पर इस खूबसुरत गाने को एंजॉय कर सकेंगे. इस सांग में वरूण और जान्हवी की काफी स्ट्रॉग कमेस्ट्री देखने को मिल रही है. 

21 जुलाई को अमेजन पर होगी रिलीज
वरुण धवन और जान्हवी कपूर अभिनीत, बवाल साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा अश्विनी अय्यर तिवारी और नितेश तिवारी की अर्थस्काई पिक्चर्स की मदद से एक टाइमलेस लव स्टोरी है. बता दें की बवाल मूवी का प्रीमियर 21 जुलाई को अपने देश भारत से लेकर दुनिया भर के 200 देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर होगा. हालांकि पहले ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली थी लेकिन किसी कारण फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का फैंसला लिया गया. 

ये भी पढ़ेंः-Satyaprem Ki Katha OTT Release: जानिए कब और कहां रिलीज होगी कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button