Prithvi Shaw Scuffle Case Social Media Influencer Sapna Gill Sent To Jail By Court Three Other Sent Judicial Custody Indian Cricketer Scuffle

Prithvi Shaw Scuffle Case: भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ से हुई हाथापाई मामले में गिरफ्तार हुई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सपना गिल को अब जेल भेज दिया गया है. इससे पहले आरोपी महिला को गिरफ्तार कर 20 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया था, जिसके बाद अब कोर्ट ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. सपना गिल के अलावा उनके तीन दोस्तों को भी जेल भेजा गया है, इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने क्रिकेटर शॉ को धमकी दी और उनकी गाड़ी के साथ तोड़फोड़ की.
मुंबई पुलिस की तरफ से कोर्ट में याचिका दायर कर कहा गया था कि आरोपियों की पुलिस रिमांड बढ़ाने की जरूरत है. इसके लिए पुलिस ने तर्क दिया था कि अपराध में इस्तेमाल हुआ बेसबॉल का बैट और कार को बरामद करना बाकी है, जिसके लिए आरोपियों से पूछताछ की जरूरत है. हालांकि कोर्ट ने पुलिस की इस याचिका को खारिज कर आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
कौन है सपना गिल?
32 साल की सपना गिल मूल रूप से चंडीगढ़ से आती हैं और मुंबई में रहती हैं. गिल ने पिछले एक दशक में रवि किशन, पवन सिंह, दिनेशलाल यादव और कई बड़े सितारों के साथ कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा यूट्यूब, इंस्टाग्राम, जोश, स्नैपचैट जैसे कई सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर एक जाना-माना चेहरा है. उनके खिलाफ आरोप है कि उन्होंने पृथ्वी शॉ और उनके दोस्तों के साथ हाथापाई की और फिर उन्हें धमकी देने का भी काम किया.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल कुछ दिन पहले पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त पांच सितारा होटल में रात के खाने के बाद बाहर निकले तो वहां सपना गिल और उनके दोस्तों ने क्रिकेटर के साथ सेल्फी क्लिक करने पर जोर दिया. उन्होंने पहली और दूसरी बार सेल्फी लेने से नहीं रोका, लेकिन शॉ ने तीसरी बार सेल्फी लेने से इनकार कर दिया, जिससे गिल और उसके दोस्त नाराज हो गए. यहीं से बहस शुरू हुई और गिल के साथ आए दोस्तों ने शॉ की कार को निशाना बनाया. इसके बाद जमकर हाथापाई भी हुई. बाद में आरोपियों ने शॉ की कार का पीछा भी किया. इस घटना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. घटना के तुरंत बाद सपना गिल समेत बाकी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें – निक्की हत्याकांड में बड़ा खुलासा! 25 साल पहले आरोपी साहिल के पिता को हत्या के आरोप में हुई थी जेल