Priya Bapat Sanjay Dutt actress struggle days Lived In Chawl for 25 year Faced 100 Rejection

Priya Bapat Struggle Days: बॉलीवुड में सिर्फ चकाचौंध ही नहीं है यहां जद्दोजहद और बेबसी की कई ऐसी दास्तां हैं जो आपको सोचने पर मजबूर कर देती है कि जीवन में इतना भी संघर्ष होता है. हर दिन, हर पल खुद को साबित करना पड़ता है, मायानगरी में तंगी झेलनी पड़ती और फिर जब कहीं जाकर काम मिलता है तो किस्मत बदलती है.
कई ऐसे एक्टर हैं जो स्टार बनने से पहले मुंबई की बस्तियों जिन्हें चॉल कहते हैं उनमें रहे और मुश्किल भरे दिन काटे. ऐसी ही एक्ट्रेस प्रिया बापट हैं जिन्होंने इन चॉल में 25 साल गुजारे. बता दें कि इसी तरह एक्टर जैकी श्रॉफ भी मुंबई की चॉल में अपनी जिंदगी के 37 साल बिता चुके हैं.
कौन हैं प्रिया बापट?
हिंदी के मुकाबले मराठी फिल्मों में फेम पाने वाली प्रिया बापट एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अवॉर्ड विनिंग फिल्म डॉ बाबासाहेब अंबेडकर से डेब्यू किया था. इस फिल्म में ममूटी के मुकाबले चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल किया था. फिल्म को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.
2003 में प्रिया ने बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड में संजय दत्त-राजकुमार हिरानी की फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में प्रिया ने सपोर्टिंग एक्ट्रेस का रोल प्ले किया था. वहीं, लगे रहो मुन्ना भाई में भी उनकी स्पेशल अपीरियंस थी.
कठिन रहा शुरू का जीवन
प्रिया बापट मुंबई के दादर में रनाडे रोड पर छोटी से चॉल में रहकर बड़ी हुई हैं. 2018 में टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने चॉल में मुश्किल में बिताए दिनों के बारे में बताया था.
उन्होंने कहा था, ‘मैंने अपनी जिंदगी के 25 साल चॉल में बिताए. जब तक मेरी शादी नहीं हो गई मैं वहीं रही. दिवाली से लेकर हर त्योहार मनाने तक, उस चॉल से मेरी कई यादें जुड़ी हुई हैं. खास बात ये थी उन चॉल की सारे घर एक दूसरे से जुड़े होते थे. सारे घर अंदर से दरवाजे से जुड़े होते थे इसलिए बिना बाहर निकले भी आप पूरी चॉल में इधर से उधर जा सकते थे. इस सिस्टम के चलते सारी फैमिलीज एक दूसरे से जुड़ी होती थीं. अब ऐसा लगता है कि अपार्टमेंट सिस्टम में लोगों के बीच दूरियां पैदा कर दी है.’
प्रिया ने कहा कि उमेश कामत से शादी के पहले तक वह इन्हीं चॉल में रही. इससे पहले वो फिल्मों में डेब्यू कर चुकी थीं फिर भी चॉल में ही रहीं.
100 बार झेला रिजेक्शन
प्रिया बापट की जर्नी आसान नहीं रही है. बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि पहली बार टीवी एड मिलने से पहले उन्हें 100 बार रिजेक्ट किया गया था.