priya dutt revealed mother nargis insisted on Muslim burial sunil dutt fullfilled her last wish actor had to listen to taunts

Nargis Last Wish: संजय दत्त की मां नरगिस एक बेहतरीन एक्ट्रेस थीं. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में दी थीं. नरगिस जन्म से मुस्लिम थीं लेकिन उन्होंने हिंदू एक्टर सुनील दत्त से शादी की थी. हिंदू से शादी होने के बाद भी नरगिस का अंतिम संस्कार मुस्लिम रीति-रिवाजों से किया गया था. जिसके बाद सुनील दत्त को लोगों के खूब ताने सुनने पड़े थे. इस बारे में सुनील दत्त की बेटी प्रिया दत्त ने एक इंटरव्यू में बताया है. उन्होंने बताया कि नरगिस के जाने के बाद से उनके पिता और भाई टूट गए थे.
प्रिया दत्त ने विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी मां की एक हफ्ते में यूएस में 7 सर्जरी हुई थीं. डॉक्टर्स ने वॉर्निंग भी दी थी कि इस प्रोजीजर के बाद नरगिस का बचना मुश्किल है. वो सर्जरी के बाद भारत वापस आ गई थीं.
मुस्लिम रीति-रिवाजों से हुआ अंतिम संस्कार
प्रिया ने आगे बताया कि उन्हें पता था कि उनके पास ज्यादा समय नहीं है. उन्होंने अपनी एनिवर्सरी पार्टी में कहा था कि वो अगले साल एनिवर्सरी पर नहीं होंगे. संजय दत्त की पहली फिल्म के प्रीमियर से ठीक चार दिन पहले उनकी मौत हो गई. उन्होंने संजय दत्त को भरोसा दिलाया था कि अगर उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाना पड़े तो भी वह वहां मौजूद रहेंगी. उनके सम्मान में उनके लिए एक सीट खाली छोड़ी गई थी. अपने निधन से पहले नरगिस ने ये साफ कर दिया था कि वो अपनी दिवंगत मां के बगल में दफन होना चाहती हैं.
सुनील दत्त ने नहीं सुनी किसी की बात
प्रिया ने आगे कहा- मां के अंतिम संस्कार में अजीब सीन हो गया था. मेरे पिता ने उनके लिए प्रार्थना करने के लिए कई पंडित बुलवाए थे. कई लोगों ने मुझसे कहा कि उनकी शादी हिंदू से हुई है तो उनका हिंदू अंतिम संस्कार होना चाहिए. मगर मेरे पिता ने कहा, उनकी इच्छा थी कि उन्हें दफनाया जाए तो सबकुछ उसी हिसाब से होगा. सुनील दत्त नरगिस की कब्र की मिट्टी हरिद्वार ले गए थे.