मनोरंजन

Priyanka Chopra Gift To Fans On This Valentine 2023 Her Romantic Film Love Again Trailer Will Be Released

Priyanka Chopra Film Love Again Trailer: ग्लोबल आइकन इस वैलेंटाइन पर अपने फैंस को खास तोहफा देने जा रही हैं. प्रियंका चोपड़ा और सैम ह्यूगन ने फैंस के साथ अपनी वेलेंटाइन डेट भी बुक कर ली है. दरअसल बुधवार को स्टार्स ने अनाउंसमेंट की है. उनकी अपकमिंग रोमांटिक फिल्म ‘लव अगेन’ का ट्रेलर वैलेंटाइन डे के आस-पास रिलीज होने वाला है.

प्रियंका ने इंस्टा पर ट्रेलर रिलीज की दी जानकारी
प्रियंका ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक टीजर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘आप, सेलीन, सैम और मैं… चलिए वैलेंटाइन डे के लिए एक प्लान बनाते हैं. हम आपके लिए @loveagainmovie – वन वीक में ट्रेलर ला रहे हैं!”

 


फिल्म रिलीज से दो महीने पहले लॉन्च हो रहा ट्रेलर
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और सैम ह्यूगन स्टारर फिल्म ‘लव अगेन’ का ट्रेलर लॉन्च फिल्म की रिलीज से दो महीने पहले हो रहा है. ये फिल्म 12 मई  2023 को रिलीज के लिए शेड्यूल है. जिम स्ट्रॉस द्वारा लिखित और निर्देशित रोमांटिक ड्रामा पहले 10 फरवरी को रिलीज होने वाली थी. हालांकि टीम ने जनवरी में अनाउंस किया कि फिल्म की रिलीज आगे बढ़ा दी गई है और यह मई में बड़े पर्दे पर आएगी.


क्या है लव अगेन की स्टोरी?
करोलिन हेरफर्थ की 2016 की जर्मन फिल्म ‘एसएमएस फर डिच’ पर बेस्ड फिल्म को पहले ‘इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी’ और ‘टेक्स्ट फॉर यू’ नाम दिया गया था हालांकि बाद में इसका टाइटल ‘लव अगेन’ कर दिया गया था. ‘लव अगेन’ में प्रियंका ने मीरा रे नाम का कैरेक्टर प्ले किया है. मीरा के मंगेतर की मौत हो चुकी है. अपने मंगेतर को याद करते हुए मीरा उसके पुराने मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजती रही हैं. ये मैसेज फिल्म में रॉब बर्न्स का कैरेक्टर प्ले कर रहे सैम को मिल रहे हैं. क्योंकि अब मीरा के मंगेतर का मोबाइल नंबर रॉब इस्तेमाल करता है. मैसेज पढ़ने के बाद रॉब की मीरा से मिलने की एक्साइटमेंट बढ़ जाती है. इसमें वह मेगास्टार सलीन डियोन की हेल्प लेते हैं.

यह भी पढ़ें- Sidharth Kiara Wedding Outfit: सोने के तार की कढ़ाई से लेकर रोमन डिटेलिंग तक बेहद खास है सिद्धार्थ-कियारा की वेडिंग आउटफिट्स



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button