मनोरंजन

Priyanka Chopra Liked Pakistani Oscar Shortlisted Film Joyland Very Much Praised In The Post

Priyanka Chopra On Joyland: पाकिस्तानी फिल्म ‘जॉयलैंड’ को अपने देश में ही कई ट्रॉयल्स और ट्रिब्यूलेशन का सामना करना पड़ा है. ‘जॉयलैंड’ पाकिस्तान की पहली फिल्म है जिसे ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. इन सबके बीच ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में पाकिस्तानी फिल्म ‘जॉयलैंड’ को इंजॉय किया. ग्लोबल स्टार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म की टीम की खूब तारीफ की. फिल्म की कास्ट और क्रू को टैग करते हुए, प्रियंका ने इसे ‘मस्ट वॉच’ भी कहा.

प्रियंका ने पाकिस्तानी फिल्म जॉयलैंड’ की तारीफ की
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टा स्टोरीज पर पाकिस्तानी फिल्म की तारीफ करते हुए एक वीडियो क्लिप भी शेयर की है. इसके साथ ही प्रियंका ने लिखा है, “# जॉयलैंड इज ट्रूली ए जॉय टू वॉच. इस कहानी को जीवंत करने के लिए पूरी टीम को बधाई. इसे जरूर देखना चाहिए.”

ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हुईजॉयलैंड’
बता दें कि 92 देशों और क्षेत्रों की फिल्में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगिरी में एलिजिबल थीं. “जॉयलैंड” उन 15 फिल्मों में शामिल है, जिन्हें बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म सम्मान के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है और ये नॉमिनेशन के लास्ट फेज में आगे बढ़ेंगी. बता दे कि एकेडमी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक भारत की “छेल्लो शो” भी इस लिस्ट में शामिल है.

news reels

जॉयलैंड’ ने कान फिल्म फेस्टिवल में जीता था अवॉर्ड
पाकिस्तानी फिल्म “जॉयलैंड” के लिए पहली अंतर्राष्ट्रीय मान्यता नहीं है क्योंकि इससे पहले यह कान फिल्म फेस्टिवल के लिए भी चुनी जाने वाली पाकिस्तान की पहली फिल्म थी और इसने अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में ज्यूरी पुरस्कार जीता था. उस वक्त भी प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म के लिए एक पोस्ट शेयर किया था.

जॉयलैंड’ की क्या है कहानी
क्रिटिक्स ने ‘जॉयलैंड’ की काफी सराहना की थी. फिल्म एक पितृसत्तात्मक परिवार की कहानी बयां करती है, जो फैमिली लाइफ को आगे जारी रखने के लिए एक बच्चे का जन्म चाहते हैं. परिवार का सबसे छोटा बेटा चुपके से इरोटिक डांस थियेटर में शामिल हो जाता है और उसे एक ट्रांस महिला से इश्क हो जाता है. सलीम सादिक ने इस फिल्म को लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म में सानिया सईद,अली जुनेजो, अलीना खान, सरवत गिलानी, रस्टी फारूक, सलमान पीरजादा और सोहेल समीर जैसे कलाकारों हैं. यह अपूर्व गुरु चरण, सरमद सुल्तान खूसट और लॉरेन मान द्वारा निर्मित है.

 जॉयलैंड को लेकर क्या है विवाद
पाकिस्तान में ‘जॉयलैंड’ को लेकर काफी विवाद हुआ और फिल्म की रिलीज एक पेचीदा मामला रही. सेंसर बोर्ड द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद भी इसे “ज्यादा आपत्तिजनक कंटेंट” की वजह से “अप्रमाणित” घोषित किया गया था जो देश के “सामाजिक मूल्यों और नैतिक मानकों” के खिलाफ जाता है. मशहूर हस्तियों और जनता द्वारा प्रतिक्रिया का सामना करने के बाद, प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने बैन की समीक्षा के लिए एक कमेटी का गठन किया, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया. पंजाब ने प्रांत में बैन को फिर से बहाल कर दिया, हालांकि फिल्म को हर जगह रिलीज़ किया गया और शानदार रिव्यू भी मिला.

ये भी पढ़ें:-क्या 6 फरवरी को शादी कर रही हैं Kiara Advani ? पैपराजी से वेडिंग डेट सुनकर एक्ट्रेस ने दिया ये रिएक्शन

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button