मनोरंजन

Priyanka Chopra Mother and Brother Rent Out their Pune Property in Lakhs monthly rent know more details | प्रियंका चोपड़ा के परिवार ने किराये पर दिया पुणे वाला बंगला, जानें

Priyanka Chopra Family Rent Out Pune Property: फेमस ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा और उनके भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने हाल ही में पुणे के कोरेगांव पार्क में स्थित अपनी एक प्रॉपर्टी को किराये पर दे दिया है. प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट्स फ्रॉम इंस्पेक्टर जरनल  ऑफ रजिस्ट्रेशन के मुताबिक इसके बदले उन्हें 2.25 लाख रुपये रेंट मिलेगा.

कितने स्क्वायर फीट में फैला है बंगला
स्क्वायर यार्ड्स द्वारा रिव्यू किए गए आईजीआर प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, मधु और सिद्धार्थ चोपड़ा द्वारा किराए पर दी गई प्रॉपर्टी का एरिया 4,800 स्कवाय़र फुट (लगभग 445.9 वर्ग मीटर) है. इस लेनदेन में 39,000 रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और 1,000 रुपये की रजिस्टेशन फीस शामिल है. रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेट्स में 13.5 लाख रुपये की सिक्योरिटी डिपोजिट और लीज के लिए 36 महीने की लॉक-इन पीरियड स्पेसिफाई किया गया है.ये लेनदेन फरवरी 2025 में रजिस्टर्ड किया गया था.

हर साल कितने फीसदी बढ़ेगा किराया
लीज एग्रीमेंट के मुताबिक एनुअल रेंट 5 फीसदी बढ़ेगा  जिसमें मंथली रेंट 2.25 लाख रुपये से शुरू होकर पांचवें साल 2.73 लाख रुपये हो जाएगा. पांच साल के लीज़ पीरियड में कुल रेंट इनकम 1.49 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है.

आईजीआर प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेट्स के मुताबिक इस प्रॉपर्टी को चोपड़ा ने अगस्त 2017 में 5.6 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसे देखते हुए, पहले साल में वार्षिक किराया प्राप्ति 4.8 प्रतिशत होगी तथा पांचवें साल तक इसके बढ़कर 5.86 प्रतिशत हो जाने का अनुमान है.

 


कोरेगांव पार्क पुणे का सबसे महंगा और फेमस इलाका है
बता दें कि कोरेगांव पार्क पुणे के सबसे महंगे और फेमस इलाकों में से एक है, जो अपनी ग्रीनरी, एलिट रेजिडेंशियल एन्कलेव और कैफे कल्चर के लिए जाना जाता है. इस एरिया में हेरिटेज बंगलों, मॉर्डन अपार्टमेंटों और कमर्शियल शॉप्स की भरमार है. कल्याणी नगर और पुणे एयरपोर्ट इसे रेजिडेंशियल और कमर्शियल दोनों यूज के लिए प्रॉमिनेंट जगह बनाती है. 

ये भी पढ़ें:-शाहरुख खान की ‘किंग’ में नहीं दिखेंगी दीपिका पादुकोण? सिद्धार्थ आनंद ने बता दिया सच

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button