Follow These Tips To Take Best Cooling From Your Ac How To Take Best Cooling From Your Ac

AC Maintenance Tips: गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और कुछ ही दिनों में इससे निजात पाने के लिए लोग एसी, कूलर का सहारा लेने लगेंगे. ऐसे में अगर आपको एसी को ठीक और सर्विसिंग करने वाले इंजीनियर की जरुरत पड़ेगी. हो सकता है हैवी डिमांड के चलते वे समय पर आपकी ऐसी को ठीक करने न आ पाएं या फिर आपसे ज्यादा चार्ज लें. इसलिए हम आपको कुछ जरुरी बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर न केवल आप इन परेशानियों से बच सकते हैं, बल्कि गर्मियों में आपकी एसी भी अच्छे से कूलिंग करेगी.
सर्विसिंग की लेट लतीफी में खुद कर लें ये काम काम
एसी से अगर अच्छी कूलिंग लेनी है, तो ये जरुरी है कि आप समय पर इसकी सर्विस करवा लें. जिसके लिए मौसम शुरुआत सबसे सही समय होता है, लेकिन किसी वजह से सर्विस न हो पाये तो आप खुद भी इसका फिल्टर साफ़ कर सकते हैं. जिससे एसी की कूलिंग बढ़ जाएगी. अगर एसी विंडो है, तो फिल्टर इसके पिछले हिस्से में होता है, अगर एसी स्पलिट है तो इसके आउटडोर यूनिट में मौजूद होगा. फिल्टर को भी कम प्रेशर पानी के साथ आसानी से साफ किया जाता सकता है.
कूलिंग कॉयल को करें क्लीन
कूलिंग कॉयल को कूलिंग कंडेंसर भी कहते हैं. इसके गन्दा होने पर भी एसी की कूलिंग कम हो जाती है. विंडो एसी में ये ठीक सामने और स्पलिट एसी में इनडोर यूनिट के अंदर होता है. इसे साफ करने के लिए ऊपर का ढक्कन हटाकर टूथब्रश का यूज कर आसानी से साफ किया जा सकता है.
आउटडोर को धुप में रखने से बचें
इस मामले में ज्यादातर लोगों को लापरवाही बरतते हुए देखा जा सकता है, क्योंकि अधिकतर स्पलिट एसी आउटडोर को धूप में रखा हुआ देखा जा सकता है. दरअसल जब तेज गर्मियां पड़ने लगती हैं और आउटडोर पर सीधी धूप पड़ती है, जो इसकी कूलिंग करने की क्षमता पर असर डालती है. वहीं अगर एसी पुराना हो चुका है, तब इसकी संभावना ज्यादा होती है.