Priyanka Chopra Reveals About Shahid Kapoor Presence And Income Tax Raid At Her Home Throwback Video Viral

Priyanka Chopra On Income Tax Raid: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका आज हॉलीवुड स्टार बन गई हैं. आज विदेशों में भी लोग प्रियंका चोपड़ा को पहचानते हैं. प्रियंका आज जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. प्रियंका भले ही आज ग्लोबल सेलिब्रिटी हों, लेकिन एक समय में अभिनेत्री को भी बुरे दौर से गुजरना पड़ा था. प्रियंका चोपड़ा के घर पर एक बार इनकम टैक्स की रेड भी पड़ी थी. इस दौरान उनके साथ शाहिद कपूर भी नजर आए थे. गौरतलब है कि फिल्म ‘कमीने’ में प्रियंका और शाहिद को साथ देखा गया था, जिसके बाद दोनों के अफेयर की खबरें उड़ने लगी थीं.
इनकम टैक्स रेड पर किया खुलासा
सालों पहले जब प्रियंका चोपड़ा ‘आप की अदालत’ शो में पहुंची थीं, तब उन्होंने इस बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, “मुझे यह बात बताने में कोई शर्म नहीं है कि रेड हुई थी. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट बहुत रिस्पॉन्सिबल डिपार्टमेंट है. अगर ये खबर आई थी तो जाहिर है सच होगी”. इसके बाद रजत शर्मा पूछते हैं कि घर का दरवाजा किसने खोला था. जिस पर एक्ट्रेस कहती हैं, “जेनरेली हमारे घर में जो हमारी हेल्प करता है वही दरवाजा खोलता है. मेरी मेड का नाम रंजीता है”. जिस पर रजत कहते हैं, “आपकी मेड की शक्ल शाहिद कपूर से मिलती है”. जिस पर एक्ट्रेस बोलती हैं, “मुझे लग रहा है. मुझे लगता है, जिस न्यूज पेपर ने इस बारे में लिखा था, वे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के साथ मेरे घर पर आए होंगे. उन्होंने देखा होगा कि किसने दरवाजा खोला है”.
इस वजह से किया शाहिद को कॉल
एक्ट्रेस आगे बोलती हैं, “हम लोग हंस रहे हैं मजाक कर रहे हैं इस बारे में, लेकिन एक्चुअली यह बहुत चीप बात है. यहां मौजूद लड़कियां समझ रही होंगी कि मैं कैसा महसूस कर रही हूं. और गलत है, आपके पास न तो कोई प्रूफ है और न तो कभी ऐसा हुआ है. आप किसी बेबुनियाद रुमर के ऊपर फ्रंट पेज न्यूज और हेडलाइन टिकर बनाते हैं इस बात को पूरी तरह भूलकर कि आप किसी लड़की के बारे में बात कर रहे हैं, जो अपने पेरेंट्स के साथ घर पर रहती है. मैं भी किसी की बेटी, किसी की बहन हूं”. इस दौरान प्रियंका ने बताया कि शाहिद कपूर उनके पड़ोसी थे, जो उनके घर से 3 मिनट की दूरी पर रहते थे. जब रेड पड़ी तो उनके पेरेंट्स घर पर नहीं थे और किसी को भी उनके घर आने में 20 से 25 मिनट लगते. ऐसे में उन्होंने शाहिद को कॉल किया, जो उनके सबसे नजदीक रहते थे.
ये भी देखें: