Priyanka Chopra Shared First Look Of Citadel Actress Was Seen Doing Action In Red Dress

Priyanka Chopra Citadel Look: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने हाल ही में अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ (Citadel) का फर्स्ट लुक रिलीज किया है. सीरीज में एक्ट्रेस एक जासूस की भूमिका निभा रही हैं. फर्स्ट लुक में प्रियंका रेड कलर की ड्रेस में एक्शन करती हुई नजर आ रही हैं.इसमें उनके साथ रिचर्ड मैडेन, लेस्ली मैनविल और स्टेनली टुकी भी हैं. बता दें कि 28 अप्रैल को इसके पहले दो एपिसोड का प्रीमियर होगा.
प्रियंका ने शेयर किया ‘सिटाडेल‘ का लुक
प्रियंका चोपड़ा ने प्राइम वीडियो पर आने वाली इस सीरीज के फर्स्ट लुक की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इन्हें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि, “सबसे पहले @citadelonprime @vanityfair #CitadelOnPrime के जरिए से देखें.” वहीं प्रियंका की इस पोस्ट पर ‘द व्हाइट टाइगर’ में उनके साथ नजर आए राजकुमार राव ने एक दिल वाली इमोजी बनाते हुए लिखा, “Awesomeeeee.” वहीं एक्ट्रेस के फैंस कमेंट में लिख रहे हैं कि, ‘वो बहुत उत्साहित है.’ एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “प्रियंका हमेशा की तरह धमाल मचाने वाली हैं.”
जासूस के रोल में दिखीं प्रियंका
बता दें कि इस सीरीज में प्रियंका चोपड़ा नादिया नाम की एक जासूस का रोल निभा रही हैं. वहीं सामने आई इन तस्वीरों में से एक में वो एक्शन करती दिखाई दी. वहीं दूसरी में वो अपने रोमांस से फैंस को घायल कर रही हैं. तस्वीरों में रेड ड्रेस में प्रियंका काफी ज्यादा हॉट लग रही हैं. वहीं जानकारी के अनुसार प्रियंका चोपड़ा इसी साल के आखिर में सैम ह्यूगन और सेलीन डायोन के साथ रोमांटिक कॉमेडी ‘लव अगेन’ में भी दिखाई देंगी. इसके साथ ही वो फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले ज़रा’ में कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ भी काम करने वाली हैं.
इसके अलावा एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. जहां वो अक्सर फैंस के साथ अपनी बेटी मालती के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं.
यह भी पढ़ें-