मनोरंजन

priyanka chopra shines in black bodycon at caring for women dinner in new york city shares photos

प्रियंका चोपड़ा न्यूयॉर्क सिटी में आयोजित केरिंग फाउंडेशन के 'केयरिंग फॉर वुमेन' डिनर में शामिल हुई थीं. उन्होंने कई हाई-प्रोफाइल हस्तियों के साथ इस इवेंट को होस्ट किया.

प्रियंका चोपड़ा न्यूयॉर्क सिटी में आयोजित केरिंग फाउंडेशन के ‘केयरिंग फॉर वुमेन’ डिनर में शामिल हुई थीं. उन्होंने कई हाई-प्रोफाइल हस्तियों के साथ इस इवेंट को होस्ट किया.

इस दौरान ब्लैक कलर के सेमी नेट बॉडीकॉन पहने एक्ट्रेस अपना विदेशी अवतार फ्लॉन्ट करती नजर आईं.

इस दौरान ब्लैक कलर के सेमी नेट बॉडीकॉन पहने एक्ट्रेस अपना विदेशी अवतार फ्लॉन्ट करती नजर आईं.

मैचिंग हील्स, खुले बाल और हाथ में ब्रेसलेट पहन प्रियंका चोपड़ा ने अपने इस स्टनिंग लुक को पूरा किया.

मैचिंग हील्स, खुले बाल और हाथ में ब्रेसलेट पहन प्रियंका चोपड़ा ने अपने इस स्टनिंग लुक को पूरा किया.

प्रियंका ने खुद इन तस्वीरों को शेयर किया है जिनमें वे जमकर फोटोशूट कराती दिख रही हैं. इसके साथ उन्होंने एक लंबा कैप्शन भी लिखा है.

प्रियंका ने खुद इन तस्वीरों को शेयर किया है जिनमें वे जमकर फोटोशूट कराती दिख रही हैं. इसके साथ उन्होंने एक लंबा कैप्शन भी लिखा है.

तस्वीरों में प्रियंका नाओमी वॉट्स और जूलियन मूर के साथ पोज देतीं भी दिखाई दीं.

तस्वीरों में प्रियंका नाओमी वॉट्स और जूलियन मूर के साथ पोज देतीं भी दिखाई दीं.

एक और फोटो में एक्ट्रेस को सलमा हायेक, केरी वाशिंगटन, किम कार्दशियन और कई दूसरी हसीनाओं के साथ तस्वीरें खिंचवाते देखा गया.

एक और फोटो में एक्ट्रेस को सलमा हायेक, केरी वाशिंगटन, किम कार्दशियन और कई दूसरी हसीनाओं के साथ तस्वीरें खिंचवाते देखा गया.

इस पोस्ट के साथ प्रियंका ने लिखा- 'पुराने और नए दोस्तों के साथ एक बहुत ही मीनिंगफुल शाम बिताने के लिए एक तूफानी सफर. Caring For Women Dinner, अपने तीसरे साल में, अपने मेजबानों की तरह ही इनक्रेडिबल था.'

इस पोस्ट के साथ प्रियंका ने लिखा- ‘पुराने और नए दोस्तों के साथ एक बहुत ही मीनिंगफुल शाम बिताने के लिए एक तूफानी सफर. Caring For Women Dinner, अपने तीसरे साल में, अपने मेजबानों की तरह ही इनक्रेडिबल था.’

Published at : 10 Sep 2024 07:08 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

बॉलीवुड वेब स्टोरीज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button