खेल

Probable Indian Cricket Team Squad For England T20 International Series IND vs ENG latest sports news

England Tour of India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान 12 जनवरी तक हो जाएगा. इस सीरीज के बाद भारतीय चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवाना होगी. ऐसे कयास लग रहे हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ टी0 सीरीज में भारतीय टीम के कई बड़े नाम नहीं होंगे. इस फेहरिस्त में जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े नाम शामिल हैं. जसप्रीत बुमराह वनडे और टी20 दोनों सीरीज से बाहर हो सकते हैं.

इन खिलाड़ियों को दिया जा सकता है आराम

जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को आराम दिया जा सकता है. हालांकि, ये खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जर्सी में नजर आ सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की अगुवाई सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं. साथ ही अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या की वापसी संभव है. इन खिलाड़ियों के अलावा रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, यश दयाल और हर्षित राणा इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम में नजर आ सकते हैं.

बताते चलें कि भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का आगाज 22 जनवरी से हो रहा है. भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज के मुकाबले कोलकाता, चेन्नई, राजकोट, पुणे और मुंबई में खेले जाएंगे. जबकि वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से हो रहा है. वनडे सीरीज के मुकाबले नागपुर, कटक और अहमदाबाद में खेले जाएंगे.

भारत और इंग्लैंड की टी20 सीरीज का शेड्यूल 

22 जनवरी- पहला टी20, कोलकाता (शाम 7 बजे से)
25 जनवरी- दूसरा टी20, चेन्नई (शाम 7 बजे से)
28 जनवरी- तीसरा टी20, राजकोट (शाम 7 बजे से)
31 जनवरी- चौथा टी20, पुणे (शाम 7 बजे से)
2 फवरी- पांचवा टी20, मुंबई (शाम 7 बजे से)

भारत और इंग्लैंड की वनडे सीरीज का शेड्यूल 

6 फरवरी- पहला वनडे, नागपुर (दोपहर 1:30 बजे से)
9 फरवरी- दूसरा वनडे, कटक (दोपहर 1:30 बजे से)
12 फरवरी- तीसरा वनडे, अहमदाबाद (दोपहर 1:30 बजे से)

ये भी पढ़ें-

अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय, 6 गेंद में 26 रन नहीं बचा सकी शाहीन अफरीदी की टीम; पढ़ें लास्ट ओवर का रोमांच

आज से दक्षिण अफ्रीका की T20 लीग की शुरुआत, दिनेश कार्तिक भी दिखेंगे; जानें SA टी20 की A टू Z डिटेल्स

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button