मनोरंजन

Nargis Fakhri Married Secretly Kashmiri Businessman Tony Beig Know who is he and what he do | नरगिस फाखरी ने गुपचुप की कश्मीरी बिजनेसमैन से शादी, जानें

Who Is Nargis Fakhri Husband Tony Beig: नरगिस फाखरी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और अमेरिका बेस्ड एंटरप्रेन्योर टोनी बेग से गुप-चुप शादी कर ली है. हालांकि नरगिस ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है, लेकिन पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.  टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शादी पिछले वीकेंड हुई और अब यह जोड़ा स्विट्जरलैंड में अपने हनीमून को एंजॉय कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नरगिस का वेडिंग फंक्शन कैलिफोर्निया के एक महंगे होटल में हुआ था. चलिए यहां जानते हैं नरगिस के पति टोनी बेग कौन हैं?

कौन हैं नगगिस फाखरी के हसबैंड? 
नगरिस फाखरी के मिस्टर हसबैंड टोनी बेग का जन्म कश्मीर में हुआ था और वह एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन और इनवेस्टर हैं.वह डियोज़ ग्रुप के प्रेजिडेंट हैं. सेल्फ मेड बिजनेसमैन ने मेलबर्न में विक्टोरिया यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से एमबीए किया है. उन्होंने 2006 में अपना बिजनेस शुरू किया और तब से एक सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर बन गए . डियोज़ ग्रुप के प्रेजिडेंट के रूप में, वह एलानिक, 8हेल्थ और ओएसिस अपैरल सहित कई फर्मों को सुपरवाइज करते हैं. टोनी टेलीविजन निर्माता जॉनी बेग के भाई भी हैं. उनके पिता, शकील अहमद बेग, एक फेमस पॉलिटिशियन हैं, वे पहले जम्मू और कश्मीर के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल रह चुके है,

 


टीओआई ने एक सूत्र के हवाले से कहा, ”नरगिस और टोनी दोनों ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी शादी में दोनों की तस्वीरें न खींचे. यह केवल परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के साथ एक बेहद इंटीमेट फंक्शन था.”  रिपोर्ट के मुताबिक अंदरूनी सूत्र ने यह भी कहा कि कपल अब अपने हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड में है.  सोशल मीडिया पर  एक्ट्रेस के वेडिंग केक और वेन्यू की फोटोज भी वायरल हो रही हैं. इस बीच टोनी ने अपने इंस्टा स्टोरी पर शादी के बाद नरगिस संग अपनी पहली तस्वीर पोस्ट की है. 

नरगिस फाखरी ने गुपचुप की कश्मीरी बिजनेसमैन से शादी, जानें- कौन हैं रॉकस्टार एक्ट्रेस के पति?

नरगिस फाखरी वर्क फ्रंट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नरगिस फाखरी और टोनी बेग ने तीन साल तक डेटिंग की थी. यूएसए की  रहने वाली नरगिस ने रॉकस्टार के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की और तब से कई फिल्मों में दिखाई दीं. उनकी फिल्मोग्राफी में मद्रास कैफे, फटा पोस्टर निकला हीरो, मैं तेरा हीरो, सागसम, अज़हर, ढिशूम और तोरबाज़ शामिल हैं. वह जल्द ही  हरि हर वीरा मल्लू: भाग 1 और हाउसफुल 5 में दिखाई देंगी.

ये भी पढ़ें-अनिल कपूर नहीं ये सुपरस्टार था ‘मिस्टर इंडिया’ के लिए मेकर्स की पहली पसंद, इस वजह से नहीं बन पाई थी बात



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button