मनोरंजन

श्रेयस तलपड़े को आया हार्ट अटैक, फिल्म शूटिंग के बाद लौटे थे घर

Shreyas Talpade Heart Attack: एक्टर श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक आया है. वे हिंदी के साथ-साथ मराठी फ़िल्मों में भी काम कर चुके हैं. 47 साल के श्रेयस को आज शाम मुम्बई में अंधेरी के बेलव्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हार्ट अटैक के बाद श्रेयस की एंजियोप्लास्टी भी की गई. अस्पताल ने श्रेयस के अस्पताल में होने और एंजियोप्लास्टी होने की बात की पुष्टि की है.

अस्पताल ने श्रेयस के अस्पपताल में होने और एंजियोप्लास्टी होने की बात की पुष्टि की. बता दें कि श्रेयस तलपड़े आज अपनी नई फिल्म ”वेलकम टू द जंगल” फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग खत्म होने के बाद वे जब घर पहुंवे तो उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ और ऐसे में उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल एंजियोप्लास्टी के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है लेकिन अस्पताल ने फिलहाल कोई मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया है.


इन फिल्मों में किया काम!
श्रेयस तलपड़े ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने दिल दोस्ती एक्सेट्रा, गोलमाल, हम तुम शबाना, पोस्टर बॉयज, विल यू मैरी जैसी कई फिल्मों में काम किया. उन्हें फिल्म इकबाल के लिए काफी सराहा गया था. फिल्म में वे नसीरुद्दीन शाह के साथ दिखाई दिए थे.

अगले साल रिलीज होगी ‘वेलकम टू द जंगल’
बता दें कि ‘वेलकम टू द जंगल’ वेलकम फ्रेंचाइजी का ही सीक्वल है. फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर 20 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. फिल्म में अक्षय कुमार, रवीना टंडन, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, लारा दत्ता, सुनील शेट्टी और संजय दत्त अहम किरदार अदा करते दिखाई देंगे. वहीं परेश रावल, अरशद वारसी, तुषार कपूर, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक भी फिल्म का हिस्सा होंगे.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button