Punjab Kings and Kolkata Knight Riders PBS vs KKR match tie both IPL team got one points Punjab beat Mumbai in points table

KKR vs PBKS Match Result: कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच ईडन गार्डन्स में चल रहा मुकाबला रद्द हो गया. पंजाब ने कोलकाता के सामने चार विकेट के नुकसान पर 202 रनों का लक्ष्य रखा था. वहीं इस टारगेट के जवाब में कोलकाता की टीम मैदान में उतरी और केवल एक ही ओवर खेल पाई. कोलकाता ने पहले ओवर में सात रन बनाए. इसके बाद आंधी-तूफान और बारिश के कारण मैच को रद्द कर दिया गया है और दोनों ही टीमों को 1-1 पॉइंट दिया गया है.
पंजाब ने जीता टॉस
पंजाब और कोलकाता के बीच मुकाबले में PBKS ने टॉस जीता और टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कोलकाता की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरी. पंजाब के बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में पारी की शुरुआत की और कोलकाता के सामने 202 रनों का लक्ष्य रखा.
पंजाब की तूफानी पारी
पंजाब की तरफ से प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन ओपनिंग करने आए. प्लेऑफ में बिना कोई विकेट खोए ही पंजाब ने 56 रन बना दिए. प्रियांश और प्रभसिमरन की जोड़ी ने ही पंजाब को 100 के आंकड़े के पार पहुंचाया. 12वें ओवर में आंद्रे रसल ने इस पार्टनरशिप को ब्रेक किया. प्रियांश आर्या 35 गेंदों में 69 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए.
कोलकाता के गेंदबाजों की वापसी
प्रियांश के आउट होने के बाद 15वें ओवर में पंजाब का दूसरा विकेट गिरा और 17वें ओवर में मैक्सवेल भी पवेलियन लौट गए. अंतिम ओवरों में कोलकाता के गेंदबाजों ने वापसी की. एक तरफ जहां 12वें ओवर में स्कोर 230 के करीब जाता नजर आ रहा था. वहीं कोलकाता के गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करते हुए रनों पर ब्रेक लगा दिए, जिसके चलते पंजाब 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 201 रन बना पाई. इस पारी में प्रभसिमरन ने सबसे ज्यादा 49 गेंदों में 83 रन की पारी खेली.
कोलकाता की बल्लेबाजी में आ गई बारिश
कोलकाता की टीम 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी ही थी कि एक ओवर के बाद ही ईडन गार्डन्स में आंधी-तूफान के बाद बारिश शुरू हो गई. कोलकाता-पंजाब के मैच में लगातार बारिश होने की वजह से मैच को रद्द कर दिया गया और दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट दिया गया है.
पॉइंट्स टेबल में क्या हुआ बदलाव?
कोलकाता-पंजाब के मैच रद्द होने के बाद PBKS पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर से चौथे नंबर पर आ गई है और पंजाब के 11 अंक हो गए हैं. वहीं कोलकाता की टीम 7वें नंबर पर ही कायम है. आज के मैच में एक अंक मिलने के बाद पॉइंट्स टेबल में KKR के टोटल 7 अंक हो गए हैं.
यह भी पढ़ें