खेल

Punjab Kings Pacer Nathan Ellis Suffers Nasty Injury Scare In BBL Ahead Of IPL 2024 Here Watch Video

Nathan Ellis Injury: आईपीएल 2024 सीजन शुरू होने से पहले पंजाब किंग्स को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, पंजाब किंग्स तेज गेंदबाज नाथन एलिस चोटिल हो गए हैं. नाथन एलिस को बिग बैश लीग मैच में चोट लगी है. नाथन एलिस का चोटिल होना पंजाब किंग्स के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. हालांकि, इस मुकाबले में नाथन एलिस ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. नाथन एलिस ने विपक्षी टीम के 2 बड़े बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, लेकिन फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बिग बैश के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नाथन एलिस फील्डिंग के दौरान चोट खा बैठे. बहरहाल, सोशल मीडिया पर नाथन एलिस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी बात रख रहे हैं. वहीं, पंजाब किंग्स के फैंस को उम्मीद है कि नाथन एलिस की चोट ज्यादा गंभीर नहीं होगी. नाथन एलिस की चोट कितनी गंभीर है इस पर अब तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.

होबार्ट हरिकेन्स ने मेलबर्न स्टार्स को हराया

वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो होबार्ट हरिकेन्स ने मेलबर्न स्टार्स को 7 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी होबार्ट हरिकेन्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 187 रनों का स्कोर बनाया. इसके जवाब में मेलबर्न स्टार्स की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर महज 180 रन बना सकी. इस तरह होबार्ट हरिकेन्स ने मुकाबला अपने नाम कर लिया. जबकि मेलबर्न स्टार्स को शिकस्त का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें-

Prakhar Chaturvedi: जानें कौन हैं भारत के ‘ब्रायन लारा’ प्रखर चतुर्वेदी? जिसने बना डाले नॉटआउट 404 रन

MSD: सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बाद राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए MS Dhoni को मिला निमंत्रण



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button