खेल

Indian Table Tennis squad for Paris Olympics has been announced Sharath Kamal Harmeet Desai Manav Thakkar latest sports news

Indian Table Tennis Squad: पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय मेंस और वीमेंस टेबल टेनिस टीम का एलान कर दिया गया है. भारतीय मेंस टेबल टेनिस टीम में अजंता शरत कमल के अलावा हरमीत देसाई और मानव ठक्कर होंगे. वहीं, भारत की वीमेंस टेबल टेनिस टीम में मनिका बत्रा, सरेजा अकुला और अर्चना कामत को जगह मिली है.

भारत के लिए पुरूष वर्ग में शरथ कमल, हरमीत देसाई और मानव ठक्कर मैदान में होंगे. जबकि ज्ञानसेकरन को रिजर्व प्लेयर के तौर पर चुना गया है. वहीं, भारतीय वीमेंस टीम का दारोमदार मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ पर रहेंगी. अयहिका मुखर्जी रिजर्व प्लेयर के तौर पर पेरिस जाएंगी. इस मेगा इवेंट में भारत के लिए मेंस सिंगल्स में शरथ कमल और हरमीत देसाई चुनौती पेश करेंगे. जबकि वीमेंस सिंगल्स में मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला पर मेडल जीतने का भार होगा.

भारत की मेंस टेबल टेनिस टीम-

शरथ कमल, हरमीत देसाई और मानव ठक्कर- रिजर्व: ज्ञानसेकरन

भारत की वीमेंस टेबल टेनिस टीम-

मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ- रिजर्व: अयहिका मुखर्जी

मेंस सिंगल्स-

शरथ कमल और हरमीत देसाई

वीमेंस सिंगल्स-

मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला

बताते चलें कि पेरिस ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई से हो रहा है. वहीं, इस मेगा इवेंट का समापन 11 अगस्त को होगा. इस टूर्नामेंट के लिए भारत ने 117 एथलीटों का दल भेजा है. गौरतलब है कि भारतीय एथलीटों ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में 7 मेडल जीते थे. लिहाजा, इस बार भारतीय एथलीट दहाई का आंकड़ा पार करना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें-

IND vs PAK: विराट कोहली के करियर में महज एक चीज की कमी… पूर्व भारतीय कप्तान पर यूनुस खान का बड़ा बयान

Gautam Gambhir: उसने फर्जी तौर पर… गौतम गंभीर के कोच बनने पर पूर्व पाक क्रिकेटर का आरोप



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button