उत्तर प्रदेशभारत

रफ्तार ने ली एक और जान! बेलगाम ट्रक ने कार को रौंदा, बैंक मैनेजर की मौत | Bareilly truck overturned on car road accident bank manager dies

रफ्तार ने ली एक और जान! बेलगाम ट्रक ने कार को रौंदा, बैंक मैनेजर की मौत

कार पर पलटे ट्रक को हटाते लोग

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां बलवा पुल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक से बेलगाम हो गया. देखते ही देखते यह ट्रक पास से गुजर रही कार के ऊपर पलट गया. इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की पड़ताल कर रही है.

पुलिस के मुताबिक हादसे का शिकार हुआ ट्रक रामपुर की ओर से अनाज भर कर बरेली की ओर आ रहा था. भोजीपुरा थाना क्षेत्र में बिलवा पुल के पास अचानक से कुछ हुआ और ट्रक का बैलेंस बिगड़ गया. संयोग से उसी समय आगे चल रही कार धीमी हो गई और जब ट्रक पलटा तो उसकी चपेट में आ गई. अनाज भरे इस ट्रक के नीचे आने की वजह से कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है. वहीं कार में बैठे पंजाब एंड सिंध बैंक के शाखा प्रबंधक की मौत हो गई.

ड्यूटी से लौटते समय हादसा

मैनेज हेमंत सिंह राणा रामपुर के रहने वाले थे. पुलिस ने बताया कि हेमंत सिंह राणा ड्यूटी के बाद अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही उन्होंने बलवा पुल के पास ट्रक के पास से गुजरे, अचानक से यह हादसा हो गया. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे पास पड़ोस के लोगों ने कार के ऊपर गिरी अनाज की बोरियां हटाकर हेमंत सिंह को गाड़ी से बाहर निकाला. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. सूचना मिलने पर हेमंत सिंह के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ें

शव का पोस्टमार्टम कराया

वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इस हादसे के बाद मौके पर लंबा जाम लग गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से सभी वाहनों को एक एक कर निकलने का रास्ता बनाया. इससे करीब एक घंटे बाद यातायात सामान्य हो पाया है. हाईवे सीओ नितिन कुमार ने बताया कि भोजीपुरा इलाके में बलवा पुल के पास कार के ऊपर ट्रक पलटने से यह हादसा हुआ है. इसमें कार में सवार बैंक मैनेजर हेमंत सिंह राणा की मौत हुई है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button