मनोरंजन

pushpa 2 box office collection day 3 allu arjun rashmika mandanna movie crosses 300 cr in just 3 days pushpa 2 india net collection

Pushpa 2 Box Office Collection Day 3: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचानी शुरू कर दी. फिल्म ने पहले दिन 164.25 करोड़ की शानदार ओपनिंग लेकर इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अब तक बने सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए.

ये फिल्म न सिर्फ ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी बल्कि दूसरे दिन भी बंपर कमाई की. फिल्म की कमाई से जुड़े तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. 


‘पुष्पा 2’ का तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सैक्निल्क के मुताबिक पुष्पा 2 ने पहले दिन 164.25 करोड़ और पेड प्रीव्यू से 10.65 करोड़ बटोरे थे. फिल्म ने दूसरे दिन 93.8 करोड़ की कमाई की. और अब तीसरे दिन शाम 4:05 बजे तक 45.84 करोड़ रुपये की कमाई के साथ टोटल 314.54 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. हालांकि, ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. अभी इनमें फेरबदल हो सकता है.

सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 को किया पीछे

सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 दोनों ने सैक्निल्क के मुताबिक अभी तक 247.71 करोड़ और 259.7 करोड़ रुपये की कमाई की है. पुष्पा 2 इन दोनों को दो दिनों में ही पटकनी देकर आगे निकल चुकी है.

देवरा का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड भी हुआ चकनाचूर

फिल्म ने आज जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पार कर लिया है. बता दें कि देवरा ने 292.03 करोड़ रुपये की कमाई की है.

आज टूटेगा सलमान-आमिर की फिल्म का रिकॉर्ड!

सलमान खान की ब्लॉकबस्टर टाइगर जिंदा है (339.16 करोड़), आमिर खान की पीके (340.8 करोड़) और थलापति विजय की लियो (341.04 करोड़ रुपये) का रिकॉर्ड भी खतरे में है. पुष्पा 2 जिन्हें आज ही तोड़ सकती है.

पुष्पा 2 का बजट

जीक्यू इंडिया के मुताबिक, पुष्पा 2 का बजट करीब 500 करोड़ का है. फिल्म का कलेक्शन जिस तरह से बढ़ रहा है उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि ये फिल्म वीकेंड जाते-जाते अपने बजट को निकालने के करीब पहुंच चुकी होगी.

पुष्पा 2 के बारे में

डायरेक्टर सुकुमार और एक्टर अल्लू अर्जुन की जोड़ी साल 2021 में आई पुष्पा के बाद इसके सेकेंड पार्ट के साथ एक बार फिर से लौटी है. फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी हैं. फिल्म को देश भर में दर्शकों का प्यार मिल रहा है. बहुत जल्द ही पुष्पा के तीसरे पार्ट पर भी काम शुरू हो जाएगा जिसका ऐलान पुष्पा 2 के आखिर में ही कर दिया गया है.

और पढ़ें: ना नेहा कक्कड़, ना श्रेया घोषाल… ये हैं देश की सबसे रईस फीमेल सिंगर, हैरान कर देगी नेटवर्थ



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button