Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 18 allu arjun starrer became highest grossing film in india beats baahubali 2

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 18: ‘पुष्पा 2: द रूल’ का खुमार बॉक्स ऑफिस से उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है. फिल्म पहले दिन से सिनेमाघरों में छाई हुई है और अब रिलीज के 18 दिन बाद भी खूब नोट छाप रही है. अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ने भारत की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘बाहुबली 2’ को पछाड़ दिया है. अब ‘पुष्पा 2: द रूल’ भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
‘पुष्पा 2: द रूल’ हर रोज बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई कर रही है. तीसरे हफ्ते में भी फिल्म का कलेक्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते 725.8 करोड़ रुपए कमाए थे. दूसरे हफ्ते अल्लू अर्जुन की फिल्म 264.8 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब रही. 16वें दिन ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 14.3 करोड़ और 17वें दिन 24.75 करोड़ रुपए कमाए थे. अब थर्ड संडे के आंकड़े सामने आ गए हैं.
भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी ‘पुष्पा 2: द रूल’
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने तीसरे संडे को धुंधाधार कलेक्शन किया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 33.25 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 1062.9 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 18 दिनों के इस शानदार कलेक्शन के साथ प्रभास की ‘बाहुबली: द कंक्लूजन’ को पछाड़ दिया है, जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 1030.42 करोड़ रुपए है. अब ‘पुष्पा 2: द रूल’ भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है और ‘बाहुबली: द कंक्लूजन’ दूसरे नंबर पर आ गई है.
किस भाषा में हुई कितनी कमाई?
‘पुष्पा 2: द रूल’ एक तेलुगु फिल्म है इसके बावजूद ये सबसे ज्यादा हिंदी वर्जन में कमा रही है. फिल्म को तेलुगु के साथ-साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में डब किया गया है. हिंदी भाषा में फिल्म ने 679.65 करोड़ का दमदार कलेक्शन किया है. तेलुगु में फिल्म ने 307.8 करोड़, तमिल में 54.05 करोड़, कन्नड़ में 7.36 करोड़ और मलयालम में 14.04 करोड़ रुपए कमाए हैं.