मनोरंजन

Pushpa 2 Worldwide Collection day 28 beats baahubali 2 allu arjun starrer become second highest grossing film globally

Pushpa 2 Worldwide Collection: ‘पुष्पा 2’ ने दुनिया भर में अपना परचम लहरा दिया है. अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ‘बाहुबली 2’ को पटखनी दे दी है और अब भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

फिल्म 5 दिसंबर 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी और हर रोज करोड़ों के कलेक्शन के साथ नए आयाम रच रही है और फिल्म अब 1800 करोड़ क्लब में शामिल होने से इंच भर दूर रह गई है. ‘पुष्पा 2’ के प्रोडक्शन हाउस माइथ्री ऑफिशियल ने फिल्म के 28 दिनों का शानदार और रिकॉर्ड ब्रेकिंग वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर किया है. 


4 सप्ताह में वर्ल्डवाइड 1799 करोड़ की कमाई
माइथ्री ऑफिशियल के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए पोस्टर पर फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन मेंशन है. इसके मुताबिक ‘पुष्पा 2′ ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर कुल 1799 करोड़ रुपए का दमदार कलेक्शन किया है. पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा है- ”पुष्पा 2 : द रूल अपने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के साथ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहा है. वाइल्डफायर ब्लॉकबस्टर ने 4 सप्ताह में दुनिया भर में 1799 करोड़ की कमाई की है.’

‘पुष्पा 2’ ने ”बाहुबली 2” को चटाई धूल
28 दिनों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ ‘पुष्पा 2’ ने साल 2017 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली 2’ को शिकस्त दे दी है. 1788.06 करोड़ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ प्रभास और अनुष्का शेट्टी की ये फिल्म दुनिया भर में दूसरी सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली भारतीय फिल्म का खिताब अपने नाम किए हुई थी. लेकिन अब 1799 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ ‘पुष्पा 2’ ने ये रिकॉर्ड अब अपने नाम कर लिया है. पहले नंबर पर अब भी आमिर खान की ‘दंगल’ है जिसने दुनिया भर में 2070.3 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.

ये भी पढ़ें: ‘स्त्री 3’ की रिलीज डेट हुई अनाउंस, मैडॉक फिल्म्स ने कंफर्म की ‘भेड़िया 2’ और ‘मुंज्या 2’ समेत 8 हॉरर फिल्में



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button