Putin New Year Speech West Lied About Peace Using Ukraine To Destroy Russia | Putin’s New Year Address: ‘हम झुकेंगे नहीं’, नए साल के संबोधन में पुतिन का पश्चिम पर हमला, कहा

Vladimir Putin’s New Year Speech: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने नए साल की पूर्व संध्या पर अपने देश वासियों को संबोधित किया. यूक्रेन के खिलाफ 10 महीने से जंग में फंसे रूसी राष्ट्रपति का संबोधन उम्मीद के मुताबिक ही रहा. संबोधन का पूरा फोकस जंग में लड़ रहे सैनिकों के लिए लोगों का समर्थन जुटाने पर रहा. उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिमी देश यूक्रेन की मदद से रूस को बरबाद करने में लगे हैं.
रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि पश्चिम यूक्रेन को हथियार बनाकर रूस को बरबाद करना चाहता है लेकिन उनका देश पश्चिम के इन प्रयासों के आगे कभी नहीं झुकेगा. रूस के सरकारी टीवी पर प्रसारित वीडियो संदेश में पुतिन ने कहा कि उनका देश ‘मातृभूमि की रक्षा’ और ‘असल आजादी’ को सुरक्षित करने के लिए यूक्रेन से जंग लड़ रहा है.
पश्चिम पर झूठ बोलने का आरोप
9 मिनट लंबे संबोधन में रूसी राष्ट्रपति ने पश्चिम पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और यह भी कहा कि पश्चिम ने उसे यूक्रेन में ‘विशेष सैन्य अभियान’ शुरू करने के लिए उकसाया. ध्यान रहे कि रूसी राष्ट्रपति यूक्रेन में अपनी सैन्य कार्रवाई को युद्ध न कहकर इसे विशेष सैन्य अभियान ही कहते रहे हैं.
पुतिन ने कहा कि यह साल बहुत ही महत्वपूर्ण रहा है. हम उस मोर्चे पर लड़ रहे हैं जहां हम अपने साझे भविष्य और असल आजादी की नींव रखते हैं. उन्होंने आगे कहा हम हमेशा से जानते रहे हैं कि रूस का संप्रभु, आजाद और सुरक्षित भविष्य केवल हम पर, हमारी ताकत और हमारे दृढ़ संकल्प पर निर्भर करता है और आज हमारा इस बात पर भरोसा और गहरा हो गया है.
News Reels
शांति का पाखंड करता है पश्चिम- पुतिन
पुतिन ने कहा, “पश्चिम का प्रभु वर्ग सालों से शांति का पाखंड करता रहा है. वे हमें शांतिपूर्ण इरादों का भरोसा देते रहे. यहां तक कि उन्होंने डोनबास में चल रहे गंभीर संघर्ष में मदद करने का आश्वासन भी दिया लेकिन असल में वे उन नव-नाजियों को हर तरह से प्रोत्साहन दे रहे थे जो पीपल्स रिपब्लिक ऑफ डोनबास के शांतिप्रिय लोगों के खिलाफ लगातार सैन्य और आतंकी कार्रवाई को जारी रखने में लगे हुए थे.”
रूसी राष्ट्रपति ने हमला बोलते हुए कहा पश्चिम ने शांति को लेकर झूठ कहा जबकि वह आक्रामकता की तैयारी कर रहा था और आज वह रूस को कमजोर और बांटने के लिए यूक्रेन और इसके लोगों का खुलेआम इस्तेमाल करने में जरा भी नहीं हिचकिचा रहा है. सरकारी टीवी पर रूस में आधी रात को प्रसारित संदेश में दो दशक से रूस की कमान संभाल रहे पुतिन ने कहा, “हमने कभी ऐसा नहीं होने दिया और हम कभी भी किसी को हमारे साथ ऐसा नहीं करने देंगे.”
यह भी पढ़ें