भारत

संजय राउत का विवादित बयान, कहा- PM मोदी का दिमाग सड़ा हुआ, EC को लेकर बड़ा दावा

Sanjay Raut on PM Modi: हमेशा से ही अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत एक बार फिर से चर्चा में हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री को लेकर विवादित बयान दे दिया है. 

उन्होंने PM मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. इसके अलावा उन्होंने चुनाव आयोग पर भी पक्षपात का आरोप लगाया.

PM मोदी को लेकर दिया विवादित बयान

शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने PM मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पता नहीं होता है कि वो अब क्या बोलेंगे. उनके मानसिक संतुलन के बारे में पता नहीं चलता है. उनका दिमाग सड़ा हुआ है. अगर कोई योजना झारखंड में गलत है तो वो महाराष्ट्र में सही कैसे है. 

चुनाव आरोप पर भी उठाए सवाल 

चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, “इस देश में चुनाव आयोग अब स्वतंत्र नहीं है. चुनाव आयोग प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के इशारे पर ही चुनाव का ऐलान करता है. राज्य में महानगरपालिका के चुनाव नहीं हो रहे हैं क्योंकि चुनाव आयोग को पता है कि बीजेपी हारने वाली है. “

मुख्यमंत्री एकनाथ शिदें पर भी साधा निशाना

मुख्यमंत्री एकनाथ शिदें पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री क्या चुनाव की बात करेंगे. वो सिर्फ तारीख दे रहे हैं. चुनाव आयोग को बताना चाहिये चुनाव कब होगा, ये एकनाथ शिदें को बता रहे हैं. नवंबर में चुनाव की जानकारी क्या उनके दिल्ली वाले मालिक ने दी है? जब तक दिल्ली के दोनो मालिक नही चाहेंगे तब तक चुनाव आयोग महाराष्ट्र में चुनाव नही कराएगा. अगर एकनाथ शिंदे कह रहे कि नवंबर में चुनाव होगा तो हम कहते है यह कभी भी चुनाव ले हमारी जीत पक्की है. जो हाल इनका लोकसभा चुनाव में हुआ था, वही विधानसभा चुनाव में होगा

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button