R Ashwin And Ravindra Jadeja’s Performance In Border-Gavaskar Trophy IND Vs AUS Test Series See Stats

R Ashwin and Ravindra Jadeja: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 9 फरवरी, गुरुवार से होगी. भारत में खेली जाने वाली इस सीरीज़ के लिए स्पिन गेंदबाज़ मुख्य होंगे. दोनों ही टीमें ज़्यादा से ज़्यादा स्पिन गेंदबाज़ों के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगी. भारतीय टीम के पास इस सीरीज़ में रवींद्र जडेजा और आर अश्विन जैसे शानदार स्पिन ऑलराउंडर्स मौजूद हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने अब तक खेली गईं तमाम बॉर्डर गावस्कर सीरीज़ में टीम इंडिया के लिए अहम योगदान दिया है. आइए जानते हैं अब तक इस सीरीज़ में दोनों के आंकड़े कैसे रहे हैं.
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में ऐसे हैं जडेजा के आंकड़े
रवींद्र जडेजा मौजूदा वक़्त में टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन ऑलराउंडर हैं. उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कुल 12 मैचों की 16 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 29.79 की औसत से कुल 387 रन बनाए हैं इसमें उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं गेंदबाज़ी में उन्होंने 22 पारियों में 18.85 की औसत से 63 विकेट चटकाए हैं.
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में ऐसे हैं अश्विन के आंकड़े
आर अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक कुल 18 मैच खेले चुके हैं. इन मैचों की 34 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 31.48 की औसत से 89 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं 29 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 17.57 की औसत से कुल 457 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं. अश्विन मौजूदा वक़्त में आईसीसी ऑलराउंडर्स टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर.
ये भी पढ़ें…