R Ashwin Praised Steve Smith Captaincy After IND Vs AUS ODI Series Know What He Said

R Ashwin On Steve Smith Captaincy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 जीत दर्ज की. इस सीरीज़ में स्टीव स्मिथ बतौर कप्तान पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में दिखाई दिए थे. ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ की कप्तानी में शानदार जीत अपने नाम की. सीरीज़ जीतने के बाद अश्विन ने स्मिथ की जमकर तारीफ की. स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया शानदार रूप में दिखाई दी. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे मैच में 21 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज़ अपने नाम की.
अश्विन ने ट्वीट कर लिखी ये बात
अश्विन ने एक ट्वीट कर स्मिथ की कप्तानी की तारीफ की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “स्टीव स्मिथ और कप्तानी स्वर्ग में बना मैच है.” अश्विन ने तीसरे वनडे के बाद यह ट्वीट किया. तीसरे मैच में भारतीय टीम ने 270 रनों का पीछा करते हुए मैच गंवाया. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जैम्पा ने चार विकेट चटकाए. उन्होंने शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को अपना शिकार बनाया. जैम्पा ने 10 ओवर में 45 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए. उन्हें इस प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ से नवाज़ा गया.
Steve smith and captaincy is a match made in heaven👌#INDvAUS
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) March 22, 2023
मिचेल मार्श ने सीरीज़ में बरपाया कहर
इस सीरीज़ में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ मिचेल मार्श शानदार फॉर्म में दिखाई दिए. उन्होंने 3 मैचों में 97 की औसत से 194 रन बनाए. उन्होंने 2 सर्वाधिक अर्धशतक लगाए. पहले मैच में उन्होंने 65 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से 81 रनों की पारी खेली.
दूसरे मैच में एक बार फिर मिचेल मार्श ने टीम के लिए शानदार पारी खेली. इस मैच में उन्होंने 36 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस मैच में उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से भी नवाज़ा गया था. वहीं, सीरीज़ के आखिरी मैच में मार्श ने 47 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 47 रन बनाए. सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ के खिताब से नवाज़ा गया.
ये भी पढ़ें…
World Cup से पहले रिकवरी कर लेंगे जसप्रीत बुमराह? जानिए क्या है ताजा अपडेट