विश्व

Saudi Arabi Finance Minsiter Mohammad Al-Jadaan Said During Davos World Economic Forum 2023 Will Start Trade Development With India

World Economic Forum 2023: स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (World Economic Forum) 2023 चल रहा है. इसमें सऊदी अरब (Saudi Arab) ने भी भाग लिया है. इस दौरान सऊदी अरब ने ट्रेड डील को लेकर एक बहुत बड़ा फैसला किया है. सऊदी अरब के वित्त मंत्री ने जानकारी दी है कि उनका देश यूएस डॉलर के अलावा दूसरी करेंसी में भी बिजनेस करने को लेकर बात करेगा.

सऊदी अरब के फाइनेंस मिनिस्टर मोहम्मद अल-जादान ने मंगलवार (17 जनवरी) को ब्लूमबर्ग टीवी को इंटरव्यू के दौरान कहा कि हमें दूसरी करेंसी में बिजनेस करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं है और इसको लेकर बातचीत से भी परहेज नहीं है. 

हम पर निर्भर करता है 

मोहम्मद अल-जादान ने कहा कि हम यूएस डॉलर, यूरो या सऊदी रियाल. ये हम पर निर्भर करता है कि हम कौन सी करेंसी में बिजनेस करना चाहते हैं. मुझे नहीं लगता कि हम दुनिया में व्यापार को और बेहतर बनाने कि प्रक्रिया को लेकर किसी भी मुद्दे पर चर्चा को खत्म कर रहे हैं या उसे खारिज कर रहे हैं.

news reels

हालांकि भारत ने खाड़ी देश यूएई के साथ फरवरी 2022 में बाइलेटरल बिजनेस और इकोनॉमिक रिलेशन को मजबूत करने को लेकर फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (STF) पर साइन किया है. इससे पहले भी भारत के व्यापार मंत्री पीयूष गोयल ने बिजनेस के माध्यम से रिलेशन को बेहतर बनाने की बात कह चुके हैं. उन्होंने सऊदी अरब के साथ भी बिजनेस के मदद से आपसी संबंधों को बेहतर बनाने की बात कर चुके हैं. 

डायनामिक चेंज लाने की जरूरत

सऊदी अरब के व्यापार मंत्री माजिद बिन अब्दुल्ला कसबी ने पिछले साल एक बैठक में कहा था कि भारत और सऊदी अरब के बीच इकोनॉमिक रिलेशन को मजबूती के साथ बढ़ावा देने के लिए आपसी व्यापार में डायनामिक चेंज लाने की जरूरत है. वैसे भी भारत एशिया में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और दुनिया में पांचवी. इसकी वजह से भारत ने इंटरनेशनल लेवल पर बिजनेस के ट्रांजेक्शन में रुपये को एक सिस्टम के तौर पर स्टेबल किया है. एक रिपोर्ट के अनुसार भारत सऊदी अरब के साथ बिजनेस करने वाला चौथा सबसे बड़ा देश है. इसके अलावा सऊदी अरब अमेरिका, चीन और यूएई के साथ बिजनेस करने में पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर काबिज है. इससे भारत के बिजनेस लेवल को बढ़ाने में भी बहुत मदद मिल सकती है. 

ये भी पढ़ें: Egypt Economy Crisis: आर्थिक तंगी का सामना कर रहा यह मुस्लिम देश, लोगों के पास रोटी की कमी लेकिन सरकार ने मस्जिदों की अंधाधुंध निर्माण पर लाखों किए खर्च

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button