Radhika Apte trolled for pumping milk in bathroom during BAFTA see actress photo

Radhika Apte Viral Pics: बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी एक्ट्रेस राधिका आप्टे हाल ही में बाफ्टा अवॉर्ड्स में शामिल हुई थी. जहां से एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. इस तस्वीर में वो बाथरूम में खड़ी होकर पोज दे रही हैं. जिसकी वजह से अब एक्ट्रेस काफी ट्रोल होती हुई नजर आ रही हैं.
BAFTA अवॉर्ड्स में पहुंचीं राधिका आप्टे
दरअसल राधिका आप्टे बीते साल यानि 2024 में मां बनीं. ऐसे में एक्ट्रेस इन दिनों अपने दो महीने के बेबी संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. हाल ही में BAFTA अवॉर्ड्स में शामिल हुईं. जहां से एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. इस तस्वीर में एक्ट्रेस बाथरूम के अंदर पोज दे रही हैं. उनके एक हाथ में ब्रेस्टमिल्क के लिए पंप है. तो दूसरे हाथ में शैंपेन का गिलास.
बाथरूम में ब्रेस्टमिल्क पंप करती दिखीं राधिका
राधिका ने इस तस्वीर को फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा कि, ‘और अब मेरी BAFTA की रियलिटी देखिए. मैं नताशा को शुक्रिया कहूंगी, जिनके कारण मैं यहां आ सकी. उन्होंने मेरे ब्रेस्ट पंपिंग टाइमिग के हिसाब से कार्यक्रम शेड्यूल किया. वो ना सिर्फ मुझे दूध निकालने के लिए मेरे साथ वॉशरूम गईं. बल्कि वहां पर मेरे लिए शैम्पेन भी लाई.’
नई मां के लिए मुश्किल है काम करना – राधिका
राधिका ने ये भी लिखा कि, ‘नई मां होने के नाते काम करना मुश्किल है. इस लेवल की केयर और सेंस्टिविटी हमारी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम है और इसकी तारीफ होती है..’ राधिका की इस पोस्ट पर जहां उनके फैंस प्यार लुटाते दिखे. तो वहीं कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी कर दिया.
ब्रेस्टफीडिंग को लेकर लोगों ने किए ऐसे कमेंट
राधिका की पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘ मैम आप बहुत अच्छे हो, लेकिन ऐसा मत करो उस ग्लास में क्या है? दूसरे ने लिखा कि, ‘ ब्रेस्टफीडिंग कराने के दौरान ड्रिंक नहीं करना चाहिए.’ तीसरे ने लिखा, ‘ इस पोस्ट के जरिए गलत मैसेज दे रही हैं. ब्रेस्टफीडिंग में ड्रिंक करना सही नहीं.’
ये भी पढ़ें –
सिर्फ एक टॉवेल पहन सोफिया अंसारी ने बाथरूम में दिए किलर पोज, तस्वीरें देख फैंस के छूट गए पसीने