Sonakshi Sinha On Akshay Kumar Film Rowdy Rathore Says I Wont Do Something Like That Now

Sonakshi Sinha On Sonakshi Sinha: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) साल 2012 में फिल्म राउडी राठौड़ (Rowdy Rathore) में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ काम किया था. अब इस फिल्म के एक सीन को लेकर सोनाक्षी सिन्हा ने खुलकर बात की है, जिसमें अक्षय कुमार का कैरेक्टर उनकी कमर पर हाथ रखता है और कहता है- ये मेरा माल है. इस सीन को लेकर सोनाक्षी का कहना है कि बहुत छोटी थी और उन्हें ये बात उस समय बिल्कुल भी समझ नहीं आई.
अब नहीं करूंगी ऐसी फिल्म
Film Companion के साथ इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी सिन्हा ने, ‘मैं अब ऐसी फिल्म बिल्कुल भी नहीं करूंगी. मैं बहुत छोटी थी. मैं ऐसा कुछ सोच ही नहीं पाई. मेरे लिए सिर्फ यही फैक्ट था कि मैं प्रभु देवा के साथ फिल्म कर रही हूं. मैं अक्षय कुमार के साथ फिल्म कर रही हूं. ऐसे में कौन मना करेगा. संजय लीला भंसाली फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे थे. मैं कैसे मना कर देती. उस समय मेरी सोच बिल्कुल अलग थी. अगर आज मुझे ऐसी फिल्म ऑफर होगी, तो मैं मना कर दूंगी. समय के साथ चीजें बदल जाती हैं. मैं भी बदल गई हूं.’
लोग हमेशा महिला को ही दोष देते हैं
सोनाक्षी सिन्हा ने आगे कहा, ‘लोग हमेशा मुझे दोष देते थे और ऐसी स्थिति में हमेशा एक महिला को विलेन बनाया जाता है. कोई भी उस राइटर के बारे में कुछ भी नहीं बोलता, जिसने ये लाइन्स लिखी हैं. किसी ने उस व्यक्ति के बारे में नहीं बोला, जिसने फिल्म का डायरेक्शन किया था. मालूम हो कि राउडी राठौर फिल्म एसएस राजामौली की Vikramarkudu की हिंदी रीमेक थी.
सोनाक्षी सिन्हा का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की वेब सीरीज दहाड़ हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई है. इस सीरीज को रीमा कागती और जोया अख्तर ने क्रिएट किया है. सीरीज दहाड़ में सोनाक्षी सिन्हा ने एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई है. वहीं, इसमें विजय वर्मा, गुलशन देवैया, सोहम शाह जैसे सितारों ने भी काम किया है.