मनोरंजन

Radhika Apte Birthday special struggle story debut movie net worth know actress unknown facts

Radhika Apte Birthday: जानी-मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे 7 सितंबर को अपना 38 वां जन्मदिन मनाने वाली हैं. राधिका आप्टे का जन्म 7 सितंबर 1986 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था. राधिका के पिता का नाम डॉक्टर चारुदत्त आप्टे हैं जो कि पुणे के एक हॉस्पिटल के चेयरपर्सन और न्यूरोसर्जन हैं. राधिका ने बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी तक की दुनिया में धूम मचाई है. 

थिएटर से की शुरुआत

राधिका आप्टे की एक्टिंग का हर कोई दीवाना है. शुरु से ही उनका झुकाव एक्टिंग की ओर था. उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत थिएटर से की थी. फिल्मों में आने से पहले और अपना खर्चा खुद उठाने के लिए एक्ट्रेस ने थिएटर जॉइन कर लिया था.

कभी कमरे का किराया देने तक के नहीं थे पैसे


पिता से पैसे न लेकर अपना खर्च खुद उठाने वाली राधिका कभी एक लड़की के साथ एक शेयरिंग कमरे में रहती थीं. उनके पास किराया देने तक के पैसे नहीं होते थे, इस वजह से उन्होंने ये रास्ता चुना था. इतना ही नहीं एक्ट्रेस पैसों की बचत करने के लिए काम के सिलसिले में वेस्ट की बस से गोरेगांव ईस्ट आती थीं.

2005 में किया बॉलीवुड डेब्यू

राधिका आप्टे ने हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ से की थी. ये फिल्म साल 2005 में आई थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. राधिका ने बॉलीवुड के अलावा मराठी, तेलुगु, तमिल और बंगाली सिनेमा में भी काम किया है.

इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं ‘राधिका’ 


राधिका आप्टे ने अपनी पहचान अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर बनाई है. उनकी शानदार फिल्मों में ‘फोबिया’, ‘मांझी: द माउंटेन मैन’, ‘अंधाधुन’, ‘बदलापुर’, ‘पैडमैन’, ‘रक्त चरित्र’, ‘हंटर’ और ‘शोर इन द सिटी फॉरेंसिक’ शामिल है. राधिका ने 19 साल के एक्टिंग करियर में कई वेब सीरीज में भी काम किया है.

66 करोड़ की मालकिन हैं राधिका

स्ट्रगल के दिनों में पैसे बचाकर शेयरिंग रुम में रहने वाली और बस में सफर करने वाली राधिका आप्टे आज करोड़ों की सम्पत्ति की मालकिन हैं. सीएनबीसी टीवी18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की टोटल नेटवर्थ 66 करोड़ रूपये है. उनके पास ऑडी A4, वोक्सवैगन टिगुआन और BMW X2 जैसी लग्जरी गाड़ियां भी हैं.

यह भी पढ़ें: Rakesh Roshan Birthday: K अक्षर से क्या है ऋतिक के पिता राकेश रोशन का कनेक्शन? अंधविश्वास या कुछ और, जानिए सच्चाई



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button