rahul bhatt on father mahesh bhatt and pooja bhatt lip kiss controversy magazine cover | पिता महेश भट्ट के बेटी Pooja Bhatt को लिप किस करने को लेकर राहुल भट्ट ने किया रिएक्ट, बोले

Mahesh and Pooja Bhatt Lip Kiss Controversy: फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट और उनकी बेटी पूजा भट्ट ने 1990s में मैग्जीन कवर के लिए पोज दिया था. उन्होंने लिप किस करते हुए फोटो खिंचवाई थी. इस लिप को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी. दोनों ने कई बार इस मुद्दे पर बात की है. अब महेश भट्ट के बेटे और पूजा भट्ट के भाई राहुल भट्ट ने इस पर बात की है. उन्होंने इस विवाद पर अपने विचार रखे हैं.
किस कॉन्ट्रोवर्सी पर बोले राहुल भट्ट
हिंदी रश के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘मैं उस वक्त 13-14 साल का था. हमारे में ये सब नहीं होता है. फिल्म परिवार के बच्चे या तो बहुत परेशान होते हैं या तो बहुत मजबूत होते हैं. कुछ चीजों में तो मैं कुछ फर्क नहीं पड़ता. हमको मालूम है कि क्या सच है. हमने बचपन से देखा है यार. जान की धमकी, आईटी रेड, ये मोर्चे, ये मारामारी…बचपन से देखा है. हमें फर्क नहीं पड़ता. आप सही तरीके से इसके आदी हो जाते हैं. मैं कड़वा नहीं बना. मैं बेहतर बना हूं. ये फोटोज तो बचपन में देखे हैं.’
राहुल भट्ट ने बहन पूजा भट्ट की तारीफ में कही ये बात
इसके अलावा राहुल भट्ट ने आलिया भट्ट और पूजा भट्ट की तुलना को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि पूजा भट्ट के सामने आलिया कुछ भी नहीं हैं. आलिया भट्ट पानी कम चाय हैं. पूजा भट्ट हमारे घर की सबसे टैलेंटेड इंसान हैं. किसी भी चीज में आलिया उनके आगे ठहरती नहीं हैं. राहुल ने रणबीर कपूर की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि रणबीर कपूर आलिया की इज्जत करते हैं और राहा से बहुत प्यार करते हैं. राहुल ने कहा कि उन्हें ऐसे लोग पसंद हैं.
ये भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले के बाद दीपिका कक्कड़ -शोएब इब्राहिम से नाराज हुए लोग, ये है बड़ी वजह