खेल

Rahul Dravid playing cricket with the Ground Staffs of NCA video goes viral latest sports news

Rahul Dravid Playing Cricket With NCA Ground Staffs: पिछले दिनों राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया. इसके बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया. वहीं, पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए कोच बने. लेकिन इस वक्त राहुल द्रविड़ कहां हैं? क्रिकेट फैंस के जेहन में सवाल चल रहा है कि टीम इंडिया के कोच के तौर पर कार्यकाल खत्म होने के बाद राहुल द्रविड़ कहां हैं? दरअसल, इस वक्त राहुल द्रविड़ बैंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है राहुल द्रविड़…

सोशल मीडिया पर राहुल द्रविड़ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में राहुल द्रविड़ नेशनल क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड स्टाफ संग क्रिकेट खेल रहे हैं. पूर्व भारतीय कोच को गेंदबाजी करते देखा जा सकता है. राहुल द्रविड़ जीन्स और टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. साथ ही खिलाड़ियों के अलावा आसपास फैंस की भीड़ है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर राहुल द्रविड़ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

अब आईपीएल टीम के साथ जुडे़ंगे राहुल द्रविड़!

बताते चलें कि भारतीय टीम के साथ कोच के तौर पर कार्यकाल खत्म होने के बाद राहुल द्रविड़ का अगला कदम क्या होगा इस पर लगातार अटकलों का दौर जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि राहुल द्रविड़ किसी आईपीएल टीम की कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बन सकते हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि वह राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ सकते हैं. इसके अलावा कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि राहुल द्रविड़ मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के संपर्क में है.

ये भी पढ़ें-

Paris Olympics 2024: जीत की खुशी में उज्बेकिस्तान के हेड कोच को पड़ा दिल का दौरा, फिर ‘भारतीय’ डॉक्टर बने मसीहा

दुनिया की सबसे खूबसूरत एथलीट हैं Alica Schmidt, पेरिस ओलंपिक में सभी को बना डाला दीवाना



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button